Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato shares falls today 6 percent after this sudden news came out

Zomato के शेयर इस वजह से लुढ़के, आज अचानक आई जानकारी ने बिगाड़ा खेल

Stock Market: जोमैटो (Zomato Share Price) के शेयरों में आज 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 101.20 रुपये के लेवल तक लुढ़क कर चले आए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Oct 2023 09:03 AM
share Share
पर्सनल लोन

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Share Price) के शेयरों में आज 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद बीएसई में कंपनी के शेयर 101.20 रुपये के लेवल तक लुढ़क कर चले आए थे। कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट की वजह 42.4 लाख शेयरों की खरीद और बिक्री का है। कंपनी के शेयरों को आज किसने खरीदा और किसने बेचा है यह नहीं पता चल पाया है। 

Trendlyne के डाटा के अनुसार जोमैटो में विदेशी निवेशकों का 54.7 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, म्युचुअल फंड्स के पास 10.6 प्रतिशत हिस्सा है।

पहली तिमाही में हुआ प्रॉफिट 

कंपनी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही बहुत शानदार रही है। कंपनी को इस दौरान 2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में जोमैटो को 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। अप्रैल से जून तक के क्वार्टर की रिपोर्ट के अनुसार जोमैटो का रेवन्यू 2416 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर यह 71 प्रतिशत अधिक है। 

आज भले ही जोमैटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिला है। लेकिन पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 75 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2023 में पोजीशनल निवेशकों को 70 प्रतिशत तक रिटर्न दे चुका है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख