इस कंपनी के 10 करोड़ शेयर बिकने की खबर से झूमे निवेशक, खरीदने की मची लूट
Zomato Share: ब्लॉक डील से जुड़ी खबरों के बीच फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो के शेयरों में बुधवार को 5% से ज्यादा की तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 99.69 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
Zomato Share: ब्लॉक डील से जुड़ी खबरों के बीच फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो के शेयरों में बुधवार को 5% से ज्यादा की तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 99.69 रुपये के भाव पर पहुंच गया। बीते 7 अगस्त को शेयर की कीमत 102.85 रुपये तक गई थी। यह 52 हफ्ते का हाई भी है।
क्या है तेजी की वजह
दरअसल, जोमैटो में ब्लॉक डील के जरिए 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर लगभग 10 करोड़ शेयरों का ट्रांजैक्शन हुआ है। यह ट्रांजैक्शन 94.70 रुपये प्रति शेयर की औसत न्यूनतम कीमत पर हुए हैं। डील की कुल कीमत करीब 947 करोड़ रुपये है। हालांकि ट्रांजैक्शन में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टबैंक, सॉफ्टबैंक विजन फंड के माध्यम से जोमैटो में 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी कम करना चाहता है। संभवत: शेयरों की बिक्री करने वाली कंपनी सॉफ्टबैंक है। इससे पहले टाइबर ग्लोबल और अरबपति यूरी मिल्नर की डीएसटी ग्लोबल ने जोमैटो में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,412 करोड़ रुपये में बेच दी है। एक्सिस म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, फाउंडर्स कलेक्टिव फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर और सोसायटी जनरली ने जोमैटो के शेयर खरीदे हैं।
यह भी पढ़ें- 99% टूटकर 70 पैसे पर आ गया यह शेयर, अब खरीदने की मची लूट, हर दिन चढ़ रहा भाव, इस फैसले का असर!
बीएसई और एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, टाइगर ग्लोबल ने बीएसई पर जोमैटो के 12,34,86,408 शेयर बेचे। यह 1.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं डीएसटी ग्लोबल ने अपनी निवेश इकाई अपोलेटो एशिया लि. के जरिये 3,19,80,447 शेयर बेचे, जो 0.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों की बिक्री 90.10 से 91.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई। इस तरह सौदे का सामूहिक मूल्य 1,411.99 करोड़ रुपये बैठता है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।