₹115 पर जाएगा जोमैटो का शेयर, एक्सपर्ट्स ने की भविष्यवाणी, पहले की गई हुई हैं सही
Zomato Share Price: जेएम फाइनेंशियल ने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 115 रुपये कर दिया है। वहीं, 11 अगस्त को मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने एक नोट में इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 110 रुपये रखा था।
Share Market Tips: शेयर बाजार में गिरावट का असर आज जोमैटो के शेयरों पर भी दिख रहा है। यह स्टॉक आज 1.70 फीसद नीचे 89.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स जोमैटो को लेकर बुलिश हैं और आने वाले दिनों में यह स्टॉक 115 रुपये पर पहुंच सकता है।
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने जून 2023 तिमाही में 2 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद लाभ दर्ज किया। मार्च 2023 तिमाही और जून 2022 तिमाही में इसने क्रमशः 189 करोड़ और 186 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। यह स्टॉक 7 अगस्त, 2023 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 102.85 रुपये और 25 जनवरी, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 44.35 रुपये पर पहुंच गया था। यह अपने हालिया निचले स्तर से 106 फीसद से अधिक की रिकवरी कर चुका है।
जेएम फाइनेंशियल ने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 115 रुपये कर दिया है। वहीं, 11 अगस्त को मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने एक नोट में इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 110 रुपये रखा था। उससे पहले 4 अगस्त को आईसीआई डायरेक्ट ने 120 का टारगेट रखा था। इस लक्ष्य के लिए इन ब्रोक्रेज फर्मों ने जोमैटो में खरीदारी की सलाह दी है। 31 जुलाई को अपने एक नोट में मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को 85 रुपये का टारगेट दिया था, जो अचीव कर लिया गया है। इससे पहले 26 जून को 80 रुपये और 29 मई को भी 80 रुपये के दिए गए टारगेट को इस स्टॉक ने अचीव कर लिया है।
जोमैटो खरीदें, बेचें या होल्ड करें
जोमैटो के शेयर को लेकर कुल 25 एनॉलिस्टों में से 13 ने Strong Buy और 8 ने Buy रेटिंग दी है। जबकि, दो ने स्ट्रांग सेल और दो ने सेल रेटिंग दी है। अगर शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो जोमैटो के शेयर इस साल अब तक 48 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। पिछले 6 महीने में 64 और एक महीने में 15 फीसद से अधिक रिटर्न देने वाले इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 102.85 रुपये और लो 44.35 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।