इस खबर के बाद जोमैटो के शेयर धड़ाम, धड़ाधड़ बेचने लगे लोग
Why Zomato Share Price Down today: एक रिपोर्ट के मुताबिक जापानी टेक दिग्गज सॉफ्टबैंक ब्लॉक डील के जरिए जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहता है। इस खबर के बाद शेयर पर बिकवाली का दबाव है।
Zomato Share Price: जापानी टेक दिग्गज सॉफ्टबैंक जल्द ही जोमैटो के शेयरों को बेचने की संभावना है। सीएनबीसी-टीवी18 की खबर के मुताबिक ब्लिंकिट के बाद के सौदे के लिए लॉक-इन आज समाप्त हो रहा है। इस खबर के बाद जोमैटो के शेयरधारकों में बेचैनी साफ दिखने लगी और देखते ही देखते शेयर 93.35 रुपये पर खुलने के बाद 90.45 रुपये तक आ गया। दोपहर 1:40 बजे के करीब यह स्टॉक 3.25 फीसद टूट कर 90.75 रुपये पर था।
शुक्रवार को एक्सचेंजों पर जोमैटो के लगभग 51 लाख शेयर एक ब्लॉक में बदल गए, जिससे स्टॉक 3% से अधिक नीचे आ गया। जोमैटो ने पिछले साल एम एंड ए के लिए कंसिडरेशन के रूप में ब्लिंकिट के सभी सेलिंग शेयरधारकों को नए इक्विटी शेयर जारी किए। जोमैटो ने छह महीने की वैधानिक लॉक-इन आवश्यकता की तुलना में इन शेयरों के लिए 12 महीने की लॉक-इन पर बातचीत की थी।
इनमें से अधिकांश शेयरों का स्वामित्व केवल तीन वेंचर कैपिटल निवेशकों अर्थात् सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल और सेक्विओआ के पास है। जेएम फाइनेंशियल के एक विश्लेषण से पता चला है कि जोमैटो के प्री-आईपीओ और पूर्व-ब्लिंकिट शेयरधारक वर्तमान में पर्याप्त मुनाफे में हैं।
पिछले 6 महीने में करीब 70 फीसद उछला
जोमैटो के शेयर पिछले 6 महीने में करीब 70 फीसद उछले हैं। 27 फरवरी को यह स्टॉक केवल 53.60 रुपये पर था। इसके बाद मार्च में 50 रुपये तक आ गया। कुछ दिन पहले 102.85 रुपये के 52 हफ्ते के हाई पर चढ़ने के बाद आज यह स्टॉक फिसल गया है। इससे पहले इस साल अब तक अपने निवेशकों को 50 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।