Zomato के शेयर 21 महीने के हाई पर पहुंचे, आखिर अचानक कैसे बदली निवेशकों की तस्वीर?
जोमैटो (Zomato Target Price) के शेयरों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। कंपनी के शेयर आज करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 121.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है।
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Share) के शेयरों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है। कंपनी के शेयर आज करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 121.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। साथ ही जोमैटो का यह लेवल 21 महीने का उच्चतम स्तर है। बता दें, सोमवार को कंपनी के शेयर 119.60 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे।
कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह क्वार्टर रिजल्ट को माना जा रहा है। कंपनी को इस तिमाही लाभ हुआ है। जबकि एक साल पहले सितंबर क्वार्टर में ही कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा था।
130 रुपये तक जा सकता है भाव
ब्रोकरेज फर्म एंजल वन से जुड़े एक्सपर्ट राजेश भोसले का मानना है, “अभी तक स्टॉक बुलिश नजर आ रहा है। आने वाले समय में यह 130 रुपये के लेवल तक जा सकता है। वहीं, सपोर्ट प्राइस 115 रुपये के लेवल को मेंटेन करना है।” बता दें, जोमैटो (Zomato Target Price) के शेयरों की कीमतों में अप्रैल से अबतक 139 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
सितंबर तिमाही के नतीजों ने बदली तस्वीर
कंपनी की तरफ से दी जानकारी के अनुसार जोमैटो का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 36 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इसी तिमाही में पिछले साल कंपनी को 251 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जुलाई से सितंबर 2022 के बीच जोमैटो का रेवन्यू 2848 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 72 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिली है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।