Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato posts 36 cr profit in Q2 revenue rises 71 percent stock surges check detail - Business News India

Zomato को मिली गुड न्यूज, शेयर पर दांव लगाने की होड़, 10% उछला भाव

जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में तूफानी तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत करीब 7 पर्सेंट उछलकर 115.95 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। 

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Nov 2023 10:20 AM
share Share
पर्सनल लोन

Zomato Q2 result: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सुधार हुआ है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सितंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 36 करोड़ रुपये था। इससे पहले कंपनी ने पिछली जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। यह पहली बार था जब जोमैटो को मुनाफा हुआ। बता दें कि सितंबर तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 71% बढ़कर 2,848 करोड़ रुपये हो गया है।

क्या है जोमैटो का प्लान: जोमैटो ने कहा कि उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 के भीतर कम से कम 100 नए स्टोर खोलने का है। मार्च 2024 तक कंपनी के कुल मिलाकर लगभग 480 स्टोर होंगे। जोमैटो के मुताबिक ब्लिंकिट में 29 प्रतिशत क्रमिक ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) वृद्धि देखी गई। जोमैटो ने कहा कि साल-दर-साल आधार पर GOV वृद्धि 86 प्रतिशत थी। तिमाही के दौरान जोमैटो ने 28 नए ब्लिंकिट स्टोर जोड़े, जिससे तिमाही के अंत में हमारे कुल स्टोर की संख्या 411 स्टोर हो गई। इनमें से कुछ शहरों में ब्लिंकिट की GOV पहले से ही जोमैटो की GOV से अधिक है। 

शेयर में तेजी: सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में तूफानी तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 10 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 120 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 44.35 रुपये है। 25 जनवरी 2023 को शेयर ने इस निचले स्तर को टच किया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख