Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato doubled investors money in one year Company Share surged more than 100 percent - Business News India

Zomato के शेयरों में 1 साल में दोगुना हुआ पैसा, शेयरों में 100% से ज्यादा की आई तेजी

जोमैटो के शेयर 28 जुलाई 2022 को BSE में 43.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2023 को 86.86 रुपये पर बंद हुए हैं। जोमैटो के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 100% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 July 2023 12:33 PM
share Share
पर्सनल लोन

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 86.86 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 दिन से जोमैटो के शेयरों में तेजी बनी हुई है और इस दौरान कंपनी के शेयर 11 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। इसके साथ ही, जोमैटो (Zomato) के शेयर 15 महीने के हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 100 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।  

कंपनी के शेयरों में एक साल में दोगुना हुआ पैसा
जोमैटो (Zomato) के शेयर 28 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 43.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2023 को बीएसई में 86.86 रुपये पर बंद हुए हैं। जोमैटो के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 100 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले जोमैटो के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 2.01 लाख रुपये होती। 

6 महीने में 83% चढ़ गए जोमैटो के शेयर
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में पिछले 6 महीने में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 30 जनवरी 2023 को बीएसई में 47.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2023 को बीएसई में 86.86 रुपये पर बंद हुए हैं। जोमैटो के शेयर इस अवधि में 83 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 87.27 रुपये है। वहीं, जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 43.05 रुपये है। 

IPO में 76 रुपये में मिले थे जोमैटो के शेयर
जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2021 में आया था। आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपये था। कंपनी के शेयर 76 रुपये पर अलॉट हुए थे। जोमैटो के शेयर 115 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 9375 करोड़ रुपये था। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख