Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato discount offers are not exactly honest admits CEO Deepinder Goyal check details - Business News India

जो दिखता है, वो हकीकत नहीं... डिस्काउंट पर Zomato के सीईओ का कबूलनामा

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म Zomato पर दिखने वाले डिस्काउंट ऑफर को लेकर कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक बड़ा बयान दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Nov 2023 11:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म Zomato पर दिखने वाले डिस्काउंट ऑफर को लेकर कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि जोमैटो प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट देने का तरीका ग्राहकों को गुमराह कर रहा है और यह कुछ ऐसा है जिसे वह बदलना चाहते हैं। 

दरअसल, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' में बातचीत के दौरान दीपिंदर गोयल से पूछा गया कि जोमैटो ग्राहकों को बड़ी छूट कैसे देती है। इस पर गोयल ने कहा, "छूट बहुत बड़ी नहीं हैं, वे केवल दिखाई देती हैं।" जोमैटो के फाउंडर गोयल ने बताया कि हमारे प्लेटफॉर्म पर "80 रुपये तक 50% छूट" जैसे ऑफर चलते हैं। यह 50% की छूट नहीं है, यह केवल 80 रुपये की छूट है। यदि 400 रुपये का ऑर्डर है, तो वह केवल 20% की छूट है। उन्होंने स्वीकार किया कि डिस्काउंट देने का यह तरीका ग्राहकों को गुमराह कर रहा है। 

गोयल ने कहा कि मैं इस डिस्काउंट को ईमानदार नहीं कहता। यदि आप अपने ग्राहक को कुछ बता रहे हैं, तो यह ईमानदार होना चाहिए। इसमें 80 रुपये की छूट होनी चाहिए। 80 रुपये तक 50% की छूट नहीं होनी चाहिए। गोयल ने यह भी स्वीकार किया कि अगर प्रतिस्पर्धा इसी तरह जारी रही तो मैं कुछ भी नहीं बदल पाऊंगा।

स्विगी के फाउंडर के साथ रिश्ते
शो में बातचीत के दौरान उन्होंने स्विगी के फाउंडर और सीईओ श्रीहर्ष मजेटी के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बात की। बिजनेस में प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता है, गोयल ने कहा कि अगर वे कहीं मिलते हैं तो बिजनेस के बारे में बात करने से बचते हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख