Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato block deal worth nearly 288 cr rs stock up 6 percent detail is here - Business News India

Zomato में ₹288 करोड़ के शेयर की डील, खबर सुन खरीदने दौड़े निवेशक, 6% उछला भाव

2023 में अब तक जोमैटो के शेयर की कीमत में 55 प्रतिशत की तेजी आई है। इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बीते 7 अगस्त को ही शेयर 52-सप्ताह के हाई 102.85 रुपये पर पहुंचा था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Aug 2023 06:17 AM
share Share
पर्सनल लोन

फूड डिलीवरी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी आई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे कारोबार में 6 प्रतिशत बढ़कर 96 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली आई और शेयर 92 रुपये पर आ गया। यह पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 2 प्रतिशत तक की तेजी को दिखाता है। 

तेजी की क्या है वजह: जोमैटो के शेयरों में तेजी कंपनी से जुड़ी एक खबर की वजह से आई है। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 3.2 करोड़ शेयर या 288 करोड़ रुपये की कुल इक्विटी का 0.4 प्रतिशत तीन बड़े ट्रेडों में बदले गए। यह ट्रांजैक्शन 90.1 रुपये प्रति शेयर पर हुआ। हालांकि, इस ब्लॉक डील में खरीदार और विक्रेता का आधिकारिक तौर पर पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्लिंकिट डील के बाद की लॉक-इन पीरियड समाप्त होते ही जापानी टेक दिग्गज सॉफ्टबैंक जल्द ही जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है।

शेयरों में है तेजी: बता दें कि कैलेंडर वर्ष 2023 में अब तक जोमैटो के शेयर की कीमत में 55 प्रतिशत की तेजी आई है। इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बीते 7 अगस्त को ही शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 102.85 रुपये पर पहुंचा था।

पहली बार प्रॉफिट में कंपनी: वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही (Q1FY24) में पहली बार जोमैटो को प्रॉफिट हुआ है। फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 186 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं, परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 71 प्रतिशत बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,414 करोड़ रुपये था।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख