zen tech of rs 55 share crosses rs 800 company makes anti drone ₹800 के पार पहुंचा ₹55 का शेयर, एंटी ड्रोन बनाती है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़zen tech of rs 55 share crosses rs 800 company makes anti drone

₹800 के पार पहुंचा ₹55 का शेयर, एंटी ड्रोन बनाती है कंपनी

Defence Stock: डिफेंस स्टॉक जेन टेक्नॉलजीज के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। आज जेन टेक के शेयरों में 5 फीसद का अपर सर्किट लगा है। अब यह 800 रुपये के पार चला गया है। इसके शेयर कभी 55 रुपये के थे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on
₹800 के पार पहुंचा ₹55 का शेयर, एंटी ड्रोन बनाती है कंपनी

Zen Tech Share Price: डिफेंस स्टॉक जेन टेक्नॉलजीज के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। आज जेन टेक के शेयरों में 5 फीसद का अपर सर्किट लगा है। अब यह 800 रुपये के पार चला गया है। एंटी ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर कभी 55 रुपये के आसपास थे। आज यानी मंगलवार को जेन टेक के शेयर अपर सर्किट के साथ 800.40 रुपये पर खुले। इससे पहले सोमवार को भी इसमें अपर सर्किट लगा था। पिछले दो दिन में यह स्टॉक 729 रुपये इस इस लेवल पर पहुंचा है। 

दरअसल जेन टेक के दिसंबर 2023 की तिमाही के नतीजे शानदार रहे। इसमें कंपनी की नेट सेल 89.6% बढ़कर 99.52 करोड़ रुपये हो गई। इससे पहले दिसंबर 2022 में 52.49 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट भी 224.08% बढ़कर 30.58 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले दिसंबर 2022 में 9.44 करोड़ रुपये था।

अगर कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले एक साल में इस डिफेंस स्टॉक ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को 4 लाख में बदल दिया है। इस अवधि में जेन टेक ने 300 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी हर शेयर पर इसने 600 रुपये का मुनाफा दे चुका है।

पिछले छह महीने में इसने करीब 30 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 5 साल में इसने 966 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है। नौ साल पहले एक अप्रैल 2015 को जेन टेक के एक शेयर का मूल्य 55.70 रुपये था। आज की डेट में यह 1337 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 911.40 रुपये और लो 191 रुपये है। यानी अपने लो से यह करीब चार गुना से अधिक उछल चुका है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।