Zee-Sony मर्जर: NCLAT चेयरमैन की पीठ करेगी बैंकों की अपील पर सुनवाई
बता दें कि एनसीएलएटी के न्यायमूर्ति अनंत विजय सिंह और अरुण बरोका की पीठ के समक्ष मंगलवार को एक्सिस फाइनेंस और आईडीबीआई बैंक की याचिकाएं सुनवाई के लिए रखी गईं।
Zee-Sony merger: जी एंटरटेनमेंट और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (पूर्व में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के विलय के खिलाफ एक्सिस फाइनेंस और आईडीबीआई बैंक की याचिका पर अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी के चेयरमैन की पीठ सुनवाई करेगी।
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के न्यायमूर्ति अनंत विजय सिंह और अरुण बरोका की पीठ के समक्ष मंगलवार को एक्सिस फाइनेंस और आईडीबीआई बैंक की याचिकाएं सुनवाई के लिए रखी गईं। लेकिन इन दोनों याचिकाओं को चेयरमैन की पीठ को स्थानांतरित कर दिया गया।
क्या है वजह: पीठ ने कहा कि चेयरपर्सन की अगुवाई वाली पीठ पहले ही जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के खिलाफ आईडीबीआई बैंक की दिवालिया अपील पर सुनवाई कर रही है लिहाजा उचित होगा कि इन दोनों याचिकाओं पर भी वही पीठ सुनवाई करे। इन याचिकाओं में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की मुंबई पीठ के 10 अगस्त, 2023 को जारी आदेश को चुनौती दी गई है। उस आदेश में जी एंटरटेनमेंट और कल्वर मैक्स के विलय को मंजूरी देने के साथ ही देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी के गठन का रास्ता साफ कर दिया गया था।
इसके पहले ये याचिकाएं न्यायमूर्ति राकेश कुमार और न्यायमूर्ति आलोक श्रीवास्तव की एनसीएलएटी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध थीं। फिनोलेक्स मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायमूर्ति राकेश कुमार के खिलाफ अदालती अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के बाद उन्होंने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद याचिकाएं दूसरी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गई थीं। वहां से उन्हें अपीलीय न्यायाधिकरण के प्रमुख न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ को स्थानांतरित कर दिया गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।