YouTube से घर बैठे 7.5 लाख लोगों को 'नौकरी', 10000 करोड़ से ज्यादा की हुई कमाई
साल 2021 में यूट्यूब क्रिएटर्स ने इंडिया की जीडीपी में 10,000 करोड़ रुपये का सहयोग किया है। जोकि 7.5 लाख नौकरियों के बराबर है। बता दें, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एक स्टडी में यह बात समाने आई है।

देश भर में बड़ी संख्या में ऐसे लोग आपसे मिल जाएंगे जो अपनी नौकरी छोड़कर यूट्यूबर बन गए हैं। इसकी बड़ी वजह यूट्यूब (You Tube) से होने वाली कमाई है। साल 2021 में यूट्यूब क्रिएटर्स (You Tube Creators) ने इंडिया की जीडीपी (India's GDP) में 10,000 करोड़ रुपये का सहयोग किया है। जोकि 7.5 लाख नौकरियों के बराबर है। बता दें, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एक स्टडी में यह बात समाने आई है।
ऑक्सफोर्ड की स्टडी के अनुसार यूट्यूब क्रिएटर्स ने साल 20202 में इंडिया की जीडीपी में 6800 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रीब्यूशन किया था। जोकि तब 6,83,900 लाख नौकरियों के बराबर था। बता दें, यह रिपोर्ट सोमवार को गूगल फॉर इंडिया की एक रिपोर्ट में सामने आई है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में 5633 यू्ट्यूब क्रिएटर्स, 4021 यूजर्स और 523 अलग-अलग बिजनेस की मदद ली गई है।
यूट्यूब में साउथ, साउथ ईस्ट एशिया, और APAC एमर्जिंग मार्केट्स के डॉयरेक्टर अजय विद्यासगर कहते हैं कि हमें इस बात की खुशी है कि यूट्यूब क्रिएटिव इकोसिस्टम इंडिया की क्रिएटर इकोनॉमी को मजबूती प्रदान कर रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों ने रोजगार के नए मौके बना रही है।
“भारत की 100 भाषाओं के लिए एआई मॉडल बना रही है गूगल”
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को कहा कि गूगल 100 से अधिक भारतीय भाषाओं में लिखित शब्दों एवं आवाज के जरिये इंटरनेट सर्च सुविधा मुहैया कराने की कोशिश में लगी है। पिचाई ने अपनी भारत यात्रा के अवसर पर लिखे अपने एक ब्लॉग में कहा कि भारत में प्रौद्योगिकी की रफ्तार असाधारण रही है और गूगल भी यहां के स्टार्टअप एवं छोटी कंपनियों को समर्थन दे रही है। इसके अलावा साइबर सुरक्षा में निवेश, शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण देना और
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।