SBI ने दी करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी, अब कार लोन पर नहीं देना होगा प्रोसेसिंग फी, 31 जनवरी तक मौका
पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत अपने कार लोन पर प्रोसेसिंग फी को माफ कर देगा।

पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत अपने कार लोन पर प्रोसेसिंग फी को माफ कर देगा। एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, यह ऑफर 31 जनवरी 2024 तक वैलिड है। बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है।
बैंक की ब्याज दरें
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई ऑटो लोन पर एक साल का एमसीएलआर लागू करता है जो कि 8.55 पर्सेंट है। जबकि एसबीआई कार लोन पर 8.80 पर्सेंट से 9.70 पर्सेंट के बीच ब्याज दर ऑफर करता है और यह सीआईसी स्कोर के आधार पर अलग-अलग होगी। इसके अलावा, यदि कार लोन की अवधि 5 वर्ष से अधिक है तो ब्याज दर अधिक हो सकती है।
कार लोन में फ्लेक्सी पे ऑप्शन
SBI की वेबसाइट के मुताबिक पहले 6 महीने तक लोन ईएमआई की कुल रकम का 50% भुगतान करना होगा। लोन की यह रकम कम से कम 36 महीने की अवधि की होनी चाहिए। वहीं, दूसरे विकल्प में अगले 6 महीने तक की लोन ईएमआई का 75% भुगतान करना होगा। यह रकम 60 महीने की अवधि के लिए है। कार लोन लेने वाले ग्राहक 2 विकल्प में से किसी एक को चुन सकते हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।