Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़You will get more than 7 interest even on saving a small amount these are 7 best RDs - Business News India

मामूली रकम की बचत पर भी मिल जाएगा 7% से अधिक का ब्याज, ये हैं 7 बेस्ट आरडी

अगर आपको थोड़ा-थोड़ा पैसा किस्तों में जमा करना है और सुरक्षित ब्याज भी पाना है तो आप इसके लिए रेकरिंग डिपॉजिट (RD) का विकल्प चुन सकते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 27 Sep 2022 06:38 PM
share Share
Follow Us on

अगर आपको थोड़ा-थोड़ा पैसा किस्तों में जमा करना है और सुरक्षित ब्याज भी पाना है तो आप इसके लिए रेकरिंग डिपॉजिट (RD) का विकल्प चुन सकते हैं। इससे आपका पैसा भी जमा हो जाएगा और जमा पैसों पर आपको ब्याज भी मिलेगा। रेकरिंग डिपॉजिट भी फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही सुरक्षित होते हैं। इसमें निवेशक को हर महीने, एक निश्चित अवधि तक, कुछ पैसे जमा करवाने होते हैं। जब यह स्कीम मेच्योर हो जाती है तो निवेशक को उसकी जमा पूंजी ब्याज सहित मिल जाती है। रेकरिंग डिपॉजिट छोटे समय के लिए भी करवाया जा सकता है और इस पर इंटरेस्ट रेट आम तौर पर की गई सेविंग से ज्यादा मिलता है। आरडी में आपके पास 6 महीने से 10 साल तक की अवधि में निवेश करने का विकल्प होता है। आज हम आपको ऐसे ही 7 रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताएंगे जो 5 साल की समयावधि के लिए सीनियर सिटीजन को 7 पर्सेंट से ज्यादा का ब्याज देते हैं।


Yes Bank दे रहा आरडी पर 7.50 पर्सेंट का ब्याज
यस बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अगले 5 साल की समयावधि के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (RD) करने पर 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इस स्पेशल आरडी स्कीम में ग्राहक 1.99 करोड़ रुपये मंथली इंस्टॉलमेंट में जमा करा सकते हैं। रेकरिंग डिपॉजिट पर यस बैंक का यह ब्याज दर 10 अगस्त 2022 से लागू है।


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक RD रेट्स
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 5 साल की समयावधि के लिए आरडी (RD) करने पर 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इस स्पेशल आरडी स्कीम में सिर्फ कम से कम 60 साल की उम्र के सीनियर सिटीजन और रिटायर्ड एंप्लॉयस ही पैसे जमा कर सकते हैं। इस स्पेशल आरडी स्कीम पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का यह ब्याज दर 24 सितंबर से लागू है।


8.15 पर्सेंट का ब्याज दे रहा जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक
जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की समयावधि के लिए सीनियर सिटीजन को 8.15 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। रेकरिंग डिपॉजिट पर जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक का यह ब्याज दर 15 जून 2022 से प्रभावी है।


IndusInd Bank दे रहा 7.50 पर्सेंट का ब्याज
IndusInd Bank अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5 साल की समयावधि के लिए रेकरिंग डिपॉजिट करने पर 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। रेकरिंग डिपॉजिट करने वाले सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इंडसइंड बैंक की इस स्पेशल आरडी स्कीम के लिए 12 अगस्त 2022 से ही 7.50 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है।


RBL Bank 5 साल की RD पर दे रहा 7.05 पर्सेंट का ब्याज
आरबीएल बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम के रेकरिंग डिपॉजिट पर 5 साल की समयावधि के लिए से 7.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके साथ ही आरबीएल बैंक 80 साल और उससे अधिक के सुपर सीनियर सिटीजन को 0.75 पर्सेंट का एडिशनल ब्याज भी दे रहा है। आरबीएल बैंक का इस स्पेशल आरडी स्कीम के लिए यह ब्याज दर 21 जुलाई 2022 से लागू है।


5 साल की RD पर 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की समयावधि के लिए किए गए रेकरिंग डिपॉजिट पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इस स्पेशल आरडी स्कीम के लिए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का ब्याज दर 12 अगस्त 2022 से लागू है।


उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा RD पर 7.95 पर्सेंट ब्याज
अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5 साल की समयावधि के लिए रेकरिंग डिपॉजिट (RD) करने पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.95 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का इस स्पेशल आरडी स्कीम के लिए ब्याज दर 9 अगस्त 2022 से लागू है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें