Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़yes bank stock lock-in period of sbi came to end today what small investors do

Yes Bank पर रखिए नजर, आज आ सकती है बड़ी खबर, छोटे निवेशक क्या करें? 

यस बैंक (Yes Bank Share) के निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का लॉक इन पीरियड आज समाप्त हो रहा है। इसके अलावा कुछ और बैंकों का लॉक इन पीरियड 13 मार्च को समाप्त हो जाएगा।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 6 March 2023 11:04 AM
share Share

YES Bank: शेयर बाजार में आज यस बैंक के शेयरों के लेकर बड़ी खबर आ सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक में निवेश किया है। जिसका लॉक-इन पीरियड आज यानी 6 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सबकी निगाह इस बात पर टिकी है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लॉक-इन पीरियड समाप्त होने के बाद क्या यस बैंक का साथ छोड़ेंगे या नहीं? बता दें, सोमवार सुबह यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर फिर से हरे निशान के ऊपर ट्रेड करने लगे। 10.40 मिनट पर यस बैंक एक शेयर का भाव बीएसई में 0.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.97 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। 

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर का होगा 2 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट होली के बाद
 
SBI के अलावा इन बैंकों का भी समाप्त हो रहा है लॉक इन पीरियड 

स्टेट बैंक के अलावा एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि का लॉक इन पीरियड 13 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अगर ये सभी बैंक लॉक-इन पीरियड समाप्त होने के बाद प्रॉफिट बुक करते हैं तो यस बैंक के लिए नया संकट पैदा सकता है। बता दें, इन सभी बैंकों ने यस बैंक में तब निवेश किया था जब कंपनी के एक शेयर का भाव 10 रुपये था। यानी इन 3 सालों में इन बैंकों को 60 प्रतिशत से अधिका का फायदा हुआ है। 

यस बैंक के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर कहते हैं, “एसबीआई के लॉक इन पीरियड समाप्त होने के बाद भी शेयर बाजार में यस बैंक मजबूती दिखा रहा है। मेरा मानना है कि यस बैंक में निवेश करने वाले सभी बैंक लॉक इन पीरियड समाप्त होने के तुरंत बाद बाहर निकलेन के बजाए चौथी तिमाही के नतीजे आने का इंतजार करेंगे।”

क्या है यस बैंक टारगेट प्राइस? 

यस बैंक के शेयरों पर नजर रखने वाले आनंद राठी कहते हैं, “चार्ट पैटर्न पर यस बैंक के शेयर बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यस बैंक के शेयर 20 से 22 रुपये तक जा सकते हैं।”

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें