Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes Bank stock jumps more than 2 percent investors cheers details

Yes Bank के शेयरों में 2% की उछाल, इस खबर का कोई असर नहीं, निवेशक गदगद

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर बीएसई में 0.50% से अधिक की तेजी के साथ 29.16 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। कंपनी का बीएसई में आज का इंट्रा-डे हाई 2.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.71 रुपये रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Feb 2024 10:03 AM
share Share

Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 0.50% से अधिक की तेजी के साथ 29.16 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। कंपनी का बीएसई में आज का इंट्रा-डे हाई 2.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.71 रुपये रहा है। बता दें, गुरुवरा को खबर आई थी कि ग्लोबल इंवेस्टर्स फर्म द कार्लाइन ग्रुप ने 39 करोड़ यस बैंक के शेयर बेच दिए हैं। लेकिन आज इस खबर का असर शेयर बाजार में देखने को नहीं मिला है। रिटेल निवेशक यस बैंक पर अपना भरोसा बनाए हुए हैं। 

ओपन मार्केट के जरिए हुई थी बिक्री 

द कार्लाइल ग्रुप ने गुरुवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिए निजी क्षेत्र के लोनदाता यस बैंक में 1,057 करोड़ रुपये में अपनी 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। अमेरिका के समूह ने अपने सहयोगी सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स के माध्यम से बीएसई पर निजी क्षेत्र के बैंक यस बैंक के 39 करोड़ शेयर बेचे। बीएसई पर उपलब्ध सौदे के आंकड़ों के अनुसार, सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स ने यस बैंक में 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 39 करोड़ शेयर बेचे।

इस निवेशक ने जताया भरोसा 

प्रत्येक शेयर की बिक्री 27.10 रुपये की कीमत पर किया गया, जिससे सौदे का मूल्य 1,056.90 करोड़ रुपये बैठता है। इस सौदे के बाद कार्लाइल समूह की यस बैंक में हिस्सेदारी 6.43 प्रतिशत से घटकर 5.08 प्रतिशत रह गई है। इस बीच, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर प्राइवेट ने यस बैंक में 30.63 करोड़ से अधिक शेयरों का अधिग्रहण किया है, जो 1.06 प्रतिशत हिस्सेदारी के समान है।

यस बैंक के निवेशकों की बहार 

यस बैंक के निवेशकों के लिए पिछला एक महीना शानदार रहा है। इस दौरान बैंक के पोजीशनल निवेशकों को 14 प्रतिशत से अधिक का लाभ हुआ है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 74 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो गया है। 

शेयर बाजार में यस बैंक का 52 वीक हाई 32.85 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 14.10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 84,506.67 करोड़ रुपये का है। 

एजेंसी के इनपुट के साथ

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार निवेशकों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें