Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes Bank shares will go up to rs 21 big news coming on saturday

Yes Bank के शेयर जाएंगे ₹21 तक? शनिवार को आ रही है बड़ी खबर 

Yes Bank Share Price: शार्ट टर्म में इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट ने यस बैंक का टारगेट प्राइस 18.50 रुपये और 21 रुपये तय किया है। वहीं, स्टॉप लॉस 14.40 रुपये प्रति शेयर है। 

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 April 2023 02:56 PM
share Share

Yes Bank Share: यस बैंक के निवेशक कंपनी के तिमाही नतीजों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बैंक इस हफ्ते मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल 2023, दिन शनिवार को कंपनी पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। बीते 5 दिनों के दौरान शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। 

एक्सपर्ट्स तिमाही नतीजों को लेकर क्या उम्मीद कर रहे हैं?

यस बैंक के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी के PAT (टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट) में तेज उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं, कंपनी के प्री-प्रोविजिनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) में बहुत अच्छे नतीजे नहीं देखने को मिलेंगे। बैंक साल दर साल के आधार पर अच्छी ग्रोथ रेट दर्ज कर सकता है। 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि नेट इनटरेस्ट इंनकम दोनों फ्रंट पर म्यूट ही रहेगा। लेकिन इनटेरेस्ट मार्जिन में सुधार की उम्मीद की जा रही है। मार्च 2023 की समाप्ति तक यस बैंक में शेयर होल्डर्स की संख्या 50.57 लाख हो गई है। 

21 रुपये है टारगेट प्राइस

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Wellworth Share एंड स्टॉक ब्रोकिंग के टेक्निकल एनालिस्ट सुजीत देवधर कहते हैं कि टेक्निकल इंडिकेटर RSI का रुख पॉजिटिव है। जिस वजह से शार्ट टर्म में इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट ने यस बैंक का टारगेट प्राइस 18.50 रुपये और 21 रुपये तय किया है। वहीं, स्टॉप लॉस 14.40 रुपये प्रति शेयर है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें