Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़yes bank shares huge down from rs 222 to rs 26 in 5 yrs now the price may come down to rs 20

₹222 से ₹26 पर आया इस बैंक का शेयर, खरीदें या रुकने में है भलाई

Yes Bank Share Price: यस बैंक का स्टॉक करेक्शन की स्थिति में है। डीआरएस फिनवेस्ट ने कहा है कि यस बैंक अभी डेली चार्ट पर कमजोर दिख रहा है और 20 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Feb 2024 10:46 AM
share Share
Follow Us on

चार दिन लगातार गिरने के बाद यस बैंक के शेयर आज हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले यस बैंक लिमिटेड के शेयरों में बुधवार तक लगातार चौथे सेशन में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। पिछले 5 साल में यस बैंक के शेयरों में 88 फीसद से अधिक की गिरावट आई है। पांच साल पहले 22 फरवरी 2019 को ही यह स्टॉक 222 रुपये का था।

अगर पिछले एक साल की बात करें तो यह स्टॉक 61 पर्सेंट ऊपर है। हालांकि, यह शेयर अपने एक साल के हाई 32.85 रुपये से 22 फीसद तक गिर गया था। यह अपने 52-सप्ताह के निचले मूल्य 14.40 रुपये से करीब 80 पर्सेंट उछल गया है। 

39 करोड़ शेयर बेचे: बीएसई के थोक सौदे के आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका स्थित कार्लाइल ग्रुप की यूनिट सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स ने 27.10 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर यस बैंक के 39 करोड़ शेयर या 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। 31 दिसंबर, 2023 तक कार्लाइल फर्म के पास यस बैंक में 6.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह आंकड़ा अब घटकर 5.08 प्रतिशत हो गया है।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई ने 27.10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 30.63 करोड़ शेयर खरीदे हैं। तकनीकी विश्लेषकों का शॉर्ट टर्म में यस बैंक के शेयरों पर मोटे तौर पर 'मंदी' का रुख रहा।

प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, "स्टॉक में अपने हाई लेवल से करेक्शन देखा गया है। इसमें भारी मुनाफावसूली देखी गई है। अभी तत्काल सपोर्ट 24.60 रुपये के करीब होगा और अगला प्रमुख सपोर्ट 22 रुपये के करीब है।"

20 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है भाव: डीआरएस फिनवेस्ट के संस्थापक रवि सिंह ने कहा, "वर्तमान में यस बैंक का स्टॉक करेक्शन की स्थिति में है। यह डेली चार्ट पर कमजोर दिख रहा है और 20 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है।" काउंटर पर 5-दिवसीय, 10-20-दिवसीय और 30-दिवसीय एसएमए से कम, लेकिन 50-दिवसीय, 100-, 150-दिवसीय और 200-दिवसीय एसएमए से अधिक कारोबार हुआ।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें