Yes Bank के शेयर आज 4% के करीब लुढ़के, अब क्या करें इनवेस्टर्स?
“यस बैंक के शेयर जब 18.50 रुपये के लेवल के आस पहुचेंगे तब वे 22 से 24 रुपये के लेवल तक भी जा सकते हैं। लेकिन अगर ये 15 रुपये के नीचे लुढ़के तो गिरकर 12.50 रुपये से 13 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।”
Yes Bank Share Fall: मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद आज यानी सोमवार को शेयर बाजार में यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। यस बैंक के शेयर सोमवार को करीब 4 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। दोपहर 12.25 के आसपास यस बैंक के शेयर 3.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.64 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के तीमाही नतीजे जारी होने के बाद से ही निवेशकों के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि इस स्टॉक को होल्ड किया जाए, बेचा जाए या फिर खरीदा जाए। आइए इसका जवाब जान लेते हैं।
Q4 रिजल्ट के बाद यस बैंक के शेयरों में क्यों गिरावट आई है? (Yes Bank Share)
यस बैंक के शेयरों की कीमतों में आई गिरावट पर बात करते हुए जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल कहते हैं, “यस बैंक के शेयरों में आई बड़ी गिरावट के पीछे Q4 रिजल्ट में हायर प्रोविजनिंग को माना जा सकता है। एसबीआई सहित बड़े बैंकों के 3 साल के लॉक-इन पीरियड समाप्त होने के बाद बाजार लोअर प्रोविजनिंग की उम्मीद कर रहा था। तीन साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद यस बैंक अपने बैड डेट का पता लगाने में असफल रहा है। बैंक के लिए यह चिंतित करने वाला विषय है। यही वजह है कि शेयर बाजार में यह स्टॉक आज बिकवाली के दायरे में है।”
यह भी पढ़ेंः 444 रुपये तक जाएगा यह स्टॉक, एक्सपर्ट बोले खरीद लो
क्या करें निवेशक? (Yea Bank Expert Advice)
च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगाडिया कहते हैं, “यस बैंक के शेयर का 15.25 रुपये तत्कालिक सपोर्ट प्राइस है। जिस किसी के पास यस बैंक के शेयर हैं उनके लिए स्टॉप लॉस 15 रुपये मेंटेन करना होगा। वहीं, जब शेयर का भाव 18.50 रुपये के लेवल को क्रॉस करे तब फ्रेश इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद रहेगा।”
क्या है यस बैंक का टारगेट प्राइस (Yes Bank target Price)
जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल कहते हैं, “यस बैंक के शेयर जब 18.50 रुपये के लेवल के आस पहुचेंगे तब वे 22 से 24 रुपये के लेवल तक भी जा सकते हैं। लेकिन अगर ये 15 रुपये के नीचे लुढ़के तो गिरकर 12.50 रुपये से 13 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।”
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।