YES बैंक के शेयर में सुस्ती, आगे दांव लगाना सही या नहीं, एक्सपर्ट ने बताया
बुधवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ 16 रुपये के पार कारोबार करता दिखा। इस कीमत पर यह अपने एक साल के उच्चतम 24.75 रुपये से 35.11 प्रतिशत कम पर कारोबार कर रहा था।
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयर में इस साल भले ही सुस्ती रही हो लेकिन आने वाले दिनों में यह शेयर मुनाफा दे सकता है। तमाम एक्सपर्ट बता रहे हैं कि यस बैंक के शेयर में तेजी आने वाली है। आपको बता दें कि पिछले एक साल में यस बैंक के शेयर करीब 25 फीसदी चढ़े हैं। हालांकि, साल-दर-तारीख (YTD) आधार पर स्टॉक लगभग 26 प्रतिशत फिसल गया है।
अभी क्या है कीमत: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ 16 रुपये के पार कारोबार करता दिखा। इस कीमत पर यह अपने एक साल के उच्चतम 24.75 रुपये से 35.11 प्रतिशत कम पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि पिछले साल 14 दिसंबर को शेयर ने इस स्तर को छु लिया था। वहीं, 1 जुलाई 2022 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 12.56 रुपये से यह 27.87 प्रतिशत बढ़ गया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: एंजेल वन के ओशो कृष्ण के मुताबिक यस बैंक मुख्य रूप से डाउनट्रेंड में है। शेयर को समर्थन 15-14.50 रुपये के आसपास मिल सकता है, जिसके उल्लंघन से मूल्य निर्धारण बाधित हो सकता है। टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा, "शेयर में 16-16.70 रुपये के स्तर पर मजबूत प्रतिरोध है। इस शेयर के 19.80 रुपये तक जाने की उम्मीद की जा सकती है।
शेयर इंडिया के रवि सिंह की मानें तो ऋणदाता जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनके बीच यस बैंक के लिए आउटलुक निराशाजनक बना हुआ है। स्टॉक में खरीदारी के कुछ निचले स्तर दिख सकते हैं। हालांकि, निवेशकों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक ने कहा कि शॉर्ट टर्म में 19 रुपये के लक्ष्य के लिए 'गिरावट पर खरीदारी' की सलाह दी जाती है। वहीं, स्टॉक मार्केट टुडे के रिसर्च एनालिस्ट वीएलए अंबाला ने कहा कि पहले से ही होल्डिंग है तो ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 14 रुपये पर रखा जाना चाहिए। यदि कीमत 16.50 रुपये से ऊपर बनी रहती है, तो टारगेट प्राइस 18 रुपये से 22 रुपये के बीच होगा।
आपको बता दें कि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने यस बैंक पर अपना क्रेडिट आउटलुक 'स्थिर' बताया है। मूडीज ने कहा कि यस बैंक की जमा राशि बढ़ने के साथ-साथ उसकी फंडिंग और लिक्विडिटी में भी सुधार हुआ है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।