45 रुपये तक जा सकते हैं यस बैंक के शेयर, एक साल में 14 रुपये से पहुंचे हैं 30 रुपये के पार
यस बैंक के शेयर बुधवार को 20% की तेजी के साथ 30.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। यस बैंक के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, यस बैंक के शेयरों में और तेजी आ सकती है।
यस बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। यस बैंक (Yes Bank) के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 30.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। यस बैंक के शेयरों में पिछले 2 दिन में 30 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक ग्रुप को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़कर 9.5 पर्सेंट तक करने की इजाजत दे दी है। इस अप्रूवल के बाद यस बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यस बैंक के शेयर 45 रुपये तक पहुंच सकते हैं।
यस बैंक के शेयरों को 45 रुपये का टारगेट
मार्केट एनालिस्ट कुश बोहरा का कहना है कि यस बैंक के शेयरों ने इनवेस्टर्स को काफी लंबा इंतजार कराया है। बैंक के शेयर करीब साढ़े तीन साल बाद इस लेवल पर वापस पहुंचे हैं। सभी इंटरमीडिएट लेवल्स पर सप्लाई प्रेशर देखा जा सकता है। बैंक के शेयर नवंबर 2023 में 16 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे और अब यस बैंक के शेयर 26 रुपये के पार पहुंच गए हैं। बैंक के शेयर 23 अक्टूबर 2023 को 14.10 रुपये पर थे। बोहरा ने बताया कि 26-27 रुपये का लेवल देखने वाला होगा और अगर बैंक के शेयर यह लेवल पार करते हैं तो इनका अगला टारगेट 35 रुपये होगा। इसके बाद बैंक के शेयर 45 रुपये तक जा सकते हैं। बोहरा ने यह बात ईटी नाउ स्वदेश के एक स्पेशल शो में कही है।
4 महीने से कम में 110% से ज्यादा की तेजी
यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में अच्छी तेजी आई है। यस बैंक के शेयर 23 अक्टूबर 2023 को 14.10 रुपये पर थे। प्राइवेट बैंक के शेयर 7 फरवरी 2024 को 30.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 महीने से भी कम में यस बैंक के शेयर 110 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले 6 महीने में यस बैंक के शेयरों में 77 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही में यस बैंक को 231 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में यस बैंक को 51 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।