Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Yes Bank share surged 7 percent today after this news came out

Yes Bank के शेयरों को खरीदने की मची है लूट, पहले दिन ही हुआ बड़ा धमाका, निवेशक गदगद

Yes Bank Stock Price: यस बैंक के शेयरों में नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर जिसके बाद 23.05 रुपये के 52 वीक हाई के बेहद करीब पहुंच गए थे।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Jan 2024 11:16 AM
share Share
पर्सनल लोन

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयरों में नए साल के पहले दिन 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर जिसके बाद 23.05 रुपये के 52 वीक हाई के बेहद करीब पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों की कीमतो में तेजी के पीछे की वजह बैंक के खाते में 150 करोड़ रुपये आने की वजह को माना जा रहा है। बता दें, सोमवार को बाजार के बंद होने के समय पर यस बैंक के एक शेयर का भाव 5.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.64 रुपये के लेवल पर था। 

इस वजह से शेयरों में आई तेजी 

31 दिसबंर को यस बैंक की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि 150 करोड़ रुपये सिक्योरिटी रिसीप्ट पोर्टफोलियो में 150 करोड़ रुपये सिंगल ट्रस्ट के जरिए रिसीव किया गया है। इस खबर ने नए साल के पहले दिन ही यस बैंक के शेयरों में तेजी लाई है। 

1 महीने में 14 प्रतिशत की तेजी 

बीते एक महीने के दौरान यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से इस प्राइवेट बैंक का शेयर होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स अबतक 37 प्रतिशत से अधिक का फायदा कमा चुके हैं। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 23.05 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 14.10 रुपये प्रति शेयर है। 

2019 में दिया था डिविडेंड 

सोमवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी का मार्केट कैप 65,116.20 करोड़ रुपये का था। बता दें, 2019 के बाद कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड नहीं दिया है। आखिरी बार यस बैंक ने एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें