Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes Bank Share rallied 9 Percent after SBI Clarification on Stake sale - Business News India

रॉकेट से भाग रहे यस बैंक के शेयर, SBI की तरफ से आया बड़ा बयान, 4 दिन में शेयरों में 40% की तेजी

यस बैंक के शेयर शुक्रवार को 9% की तेजी के साथ 32.81 रुपये पर पहुंच गए हैं। यस बैंक के शेयरों में यह तेजी SBI के एक बयान के बाद आई है। SBI ने यस बैंक के शेयर बेचने से जुड़ी रिपोर्ट्स का खंडन किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Feb 2024 10:40 AM
share Share

यस बैंक के शेयरों में लगातार जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयर शुक्रवार को 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 32.81 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयरों में लगातार चौथे दिन अच्छी तेजी बनी हुई है। यस बैंक के शेयरों में यह तेजी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक बयान के बाद आई है। खबर आई थी कि एसबीआई ब्लॉक डील के जरिए यस बैंक के 5000-6000 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकता है। एसबीआई ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है। बैंक ने कहा है कि शेयर बेचने से जुड़ी यह खबर तथात्मक रूप से गलत है।

4 दिन में यस बैंक के शेयरों में 40% की तेजी
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में पिछले कुछ दिन में कमाल की तेजी आई है। यस बैंक के शेयर पिछले 4 दिन में 40 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। बैंक के शेयर 5 फरवरी को 22.82 रुपये पर बंद हुए थे। यस बैंक के शेयर 9 फरवरी 2024 को 32.81 रुपये पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। यस बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 14.10 रुपये है।

यह भी पढ़ें- टाटा के इस शेयर में 59000% की तेजी, दमानी ने खरीदे हैं 54 लाख शेयर

2 साल में बैंक के शेयरों में 130% से ज्यादा का उछाल
यस बैंक के शेयरों में पिछले 2 साल में अच्छी तेजी आई है। बैंक के शेयर पिछले 2 साल में 130 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। बैंक के शेयर 11 फरवरी 2022 को 13.92 रुपये पर थे। यस बैंक के शेयर 9 फरवरी 2024 को 32.81 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बैंक के शेयर 9 फरवरी 2023 को 16.85 रुपये पर थे। यस बैंक के शेयर 9 फरवरी 2024 को 32.81 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने में भी यस बैंक के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।  

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें