Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes bank share may go up to 38 rupees continue down last 4 trading days morgan stanley buy 30 crore share - Business News India

₹38 पर जाएगा यह शेयर, लगातार चार दिन से गिर रहा था शेयर, विदेशी निवेशक के पास हैं 30 करोड़ शेयर 

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज बुधवार को 4.4% गिर गए। कंपनी के शेयर 25.42 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में इसमें खरीदारी हुई और यह शेयर 27.09 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंचा

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Feb 2024 04:06 PM
share Share

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज बुधवार को 4.4% गिर गए। कंपनी के शेयर 25.42 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में इसमें खरीदारी हुई और यह शेयर 27.09 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यस बैंक के शेयरों में लगातार चौथे सेशन में गिरावट आई। बता दें कि यस बैंक के शेयर की कीमत 09 फरवरी, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹32.81 पर पहुंच गई थी। तब से आठ कारोबारी सेशन में स्टॉक 22% गिर गया है। हालांकि, हालिया कीमत में गिरावट के बावजूद यस बैंक के शेयर साल-दर-साल (YTD) लगभग 20% और पिछले तीन महीनों में 30% ऊपर हैं।

मॉर्गन स्टेनली ने खरीदी हिस्सेदारी
यस बैंक के शेयरों में इस उतार-चढ़ाव के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, बैंक ने 15 फरवरी को बताया कि ग्लोबल निवेश फर्म कार्लाइल ग्रुप ने ओपन मार्केट के जरिए यस बैंक में 1.3% हिस्सेदारी ₹1,057 करोड़ में बेची है। अमेरिका स्थित कार्लाइल ग्रुप की सहयोगी कंपनी सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स ने बीएसई पर यस बैंक के 39 करोड़ शेयर बेचे थे। यस बैंक में कार्लाइल ग्रुप की हिस्सेदारी 6.43% से घटकर 5.08% हो गई। दूसरी ओर, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने उसी दिन एक थोक डील के जरिए से ₹830 करोड़ में यस बैंक के 30 करोड़ शेयर खरीदे थे, जो कुल इक्विटी का 1.06% था। यह लेनदेन ₹27.1 प्रति शेयर पर किया गया।

यह भी पढ़ें- ₹84 के IPO पर टूटे निवेशक, 508 गुना हुआ सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर होगा 100% से अधिक मुनाफा!

ब्रोकरेज की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह ने कहा कि 27 रुपये के समर्थन स्तर से ऊपर बने रहने से संभावित रूप से 35 से 38 रुपये के टारगेट के साथ और तेजी आ सकती है। बता दें कि इसका 52 वीक का हाई 32.81 रुपये 52 वीक का लो 14.10 रुपये है। इसका मार्केट कैप 73,461.55 करोड़ रुपये है। 

दिसंबर तिमाही के नतीजे
इस बीच, यस बैंक ने दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में ₹231 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो एक साल पहले ₹51.5 करोड़ था। Q3FY24 में ऋणदाता की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना 2.3% बढ़कर ₹2,016.8 करोड़ हो गई। 

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। निवेश से पहले सूझबूझ का इस्तेमाल करें।
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें