Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Yes Bank Share may go up to 26 rupees experts says buy for good profit stock surges 7 percent today - Business News India

₹26 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदने का सही मौका, लगाओ दांव, होगा मुनाफा

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 7.7% बढ़कर 21.82 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीThu, 14 Dec 2023 11:41 AM
share Share
पर्सनल लोन

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 7.7% बढ़कर 21.82 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, यस बैंक ने ₹4,234 करोड़ के एनपीए की बिक्री के लिए रुचि पत्र आमंत्रित किए हैं। बता दें कि यस बैंक के शेयर की कीमत 14 दिसंबर, 2022 को 52-सप्ताह के हाई लेवल ₹24.75 पर पहुंच गई थी और 23 अक्टूबर, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹14.10 पर पहुंची थी। 

क्या है डिटेल?
द हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, "यस बैंक ने ₹4,234 करोड़ के एनपीए की प्रस्तावित बिक्री के लिए रुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किए हैं।" रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ''बैंक ने ₹3,092 करोड़ के कॉर्पोरेट एनपीए को ब्लॉक कर दिया है, जिसमें 31 अक्टूबर, 2023 तक ₹3,073.66 करोड़ का फंड-आधारित बकाया और ₹17.83 करोड़ का गैर-फंड-आधारित बकाया शामिल है।'' 

क्या है एक्सपर्ट की राय?
करीब डेढ़ महीने में यह शेयर 54 फीसदी उछल गया है। हालांकि, यह अभी भी अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से 14 फीसदी नीचे है। एनालिस्ट स्टॉक के लिए सकारात्मक संकेत दे रहे हैं और उनका मानना ​​है कि इस समय स्टॉक खरीदने योग्य है। आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च के वरिष्ठ प्रबंधक जिगर एस. पटेल के अनुसार, हाल ही में यस बैंक के शेयर की कीमत ने भारी मात्रा के साथ अपने पिछले उतार-चढ़ाव को पार कर लिया और सफलतापूर्वक इसके ऊपर कायम रहा। पटेल ने देखा कि संकेतक मोर्चे पर, दैनिक डीएमआई और आरएसआई (सापेक्ष शक्ति सूचकांक) काउंटर में तेजी के रुझान का संकेत देते हैं। पटेल ने कहा, "कोई व्यक्ति ₹26 के टारगेट के लिए ₹21-22 की रेंज में स्टॉक खरीद सकता है और दैनिक समापन आधार पर ₹19 का स्टॉप लॉस लगा सकता है।"

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें