Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes bank share may go up to 26 rupees continuously stock down today 9 percent crash - Business News India

₹26 पर जा सकता यह शेयर, लगातार गिर रहा भाव, आज भी 9% टूट गया शेयर

Yes Bank Share: यस बैंक लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है। आज लगातार तीसरा सेशन रहा जब यस बैंक के शेयर में गिरावट देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 05:14 PM
share Share

Yes Bank Share: यस बैंक लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है। आज लगातार तीसरा सेशन रहा जब यस बैंक के शेयर में गिरावट देखी गई। यस बैंक के शेयर आज 9% तक गिरकर 20.74 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। पिछले एक महीने में इसमें 26 फीसदी की गिरावट आई है। इस गिरावट के बावजूद इस शेयर में लगभग 35 प्रतिशत की तेजी हुई है।

क्या है ब्रोकरेज की राय?
मार्केट जानकार के मुताबिक, तकनीकी मोर्चे पर दैनिक चार्ट पर यस बैंक का शेयर काफी हद तक 'कमजोर' दिख रहा था। 20 रुपये पर तत्काल सपोर्ट देखने को मिल सकता है। आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक - तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, जिगर एस पटेल ने कहा, "समर्थन 20 रुपये पर होगा और प्रतिरोध 24 रुपये पर होगा। 24 रुपये के स्तर के ऊपर बंद होने के बाद यह 26 रुपये तक जा सकता है। एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 18 रुपये से 26 रुपये के बीच होगी।” टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा, "यस बैंक के शेयर की कीमत 24.5 रुपये पर मजबूत प्रतिरोध के साथ दैनिक चार्ट पर मंदी की स्थिति में दिख रही है। निकट अवधि में समर्थन 20 रुपये पर होगा।" डीआरएस फिनवेस्ट के संस्थापक रवि सिंह ने कहा, "दैनिक चार्ट पर स्टॉक कमजोर दिख रहा है और 18 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है। प्रतिरोध 25 रुपये के करीब होगा।"

यह भी पढ़ें-  ₹146 पर जा सकता है यह पावर शेयर, कंपनी को मिला ₹2700 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट का काम

काउंटर पर 5-दिवसीय, 10-, 20-, 30-, 50-दिवसीय और 100-दिवसीय मूविंग एवरेज से कम लेकिन 150-दिवसीय और 200-दिवसीय एसएमए से अधिक कारोबार हुआ। इसका 14-दिवसीय सापेक्ष शक्ति सूचकांक (आरएसआई) 33.46 पर आया। कंपनी के स्टॉक का मूल्य-से-इक्विटी (पी/ई) अनुपात 65.56 है जबकि मूल्य-से-बुक (पी/बी) मूल्य 1.58 है। निजी बैंक की प्रति शेयर आय (ईपीएस) 0.35 रही और इक्विटी पर रिटर्न 2.42 रहा।

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें