Yes bank share may go up to 25 rupees expert says buy after this good news - Business News India ₹25 तक जा सकता है यह शेयर, दिवाली बाद कंपनी को मिली एक बड़ी गुड न्यूज, शेयर पर टूटे निवेशक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Yes bank share may go up to 25 rupees expert says buy after this good news - Business News India

₹25 तक जा सकता है यह शेयर, दिवाली बाद कंपनी को मिली एक बड़ी गुड न्यूज, शेयर पर टूटे निवेशक

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में बिकवाली के बीच यस बैंक के शेयरों की जबरदस्त खरीदारी हुई। सपाट शुरुआत के बाद ट्रेडिंग के दौरान यस बैंक के शेयरों में अचानक तेजी देखने को मिली।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 09:44 PM
share Share
Follow Us on
₹25 तक जा सकता है यह शेयर, दिवाली बाद कंपनी को मिली एक बड़ी गुड न्यूज, शेयर पर टूटे निवेशक

Yes Bank share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में बिकवाली के बीच यस बैंक के शेयरों की जबरदस्त खरीदारी हुई। सपाट शुरुआत के बाद ट्रेडिंग के दौरान यस बैंक के शेयरों में अचानक तेजी देखने को मिली। एनएसई पर यह इंट्राडे में ₹19.50  प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह पिछले भाव के मुकाबले 6 प्रतिशत की तेजी है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
शेयर बाजार एक्सपर्ट्स के मुताबिक नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री पर पॉजिटिव अपडेट के बाद यस बैंक के शेयर की कीमत में तेजी आई है। यस बैंक ने घोषणा की है कि उसे जेसी फ्लावर्स एआरसी को एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री से ₹120 करोड़ प्राप्त हुए हैं। इस वजह से निवेशकों की शेयर में दिलचस्पी बढ़ी है। प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने यस बैंक के शेयर की कीमत में तेजी के कारणों पर कहा- यस बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को एनपीए पोर्टफोलियो पर पॉजिटिव अपडेट दिया है। इस वजह से शेयर की कीमत बढ़ रही है। 

आगे भी तेजी की उम्मीद
यस बैंक के शेयरों में आगे भी तेजी की उम्मीद करते हुए च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, "चार्ट पैटर्न पर यस बैंक के शेयर सकारात्मक दिख रहे हैं और जिनके पास पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है, उन्हें सलाह दी जाती है कि ₹22 प्रति शेयर के शॉर्ट टर्म के लक्ष्य के लिए होल्ड पर बने रहें। हालांकि, यस बैंक के स्टॉक रखते समय ₹18 पर स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए। सुमीत बगाड़िया के मुताबिक ₹22  के ब्रेकआउट को पार करने के बाद शेयर ₹25 तक जा सकता है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।