Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़yes bank share jumped today near 11 percent after this news target price 26 rupees

Yes Bank के शेयरों की मची है लूट, 11% चढ़ा भाव, एक्सपर्ट बोले ₹26 तक जाएगा!

Yes Bank Stock Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक के शेयरों की कीमतों में आज 10.92 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस तेजी के बाद 23.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 March 2024 04:56 PM
share Share

Yes Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के बैंक के शेयरों की कीमतों में आज 10.92 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस तेजी के बाद 23.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों से यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में यह तेजी पोजीशनल निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है। आइए जानते हैं कि यस बैंक के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह क्या है? 

नया प्रमोटर खोज रहा है बैंक? 

शेयर बाजार में इस बात की चर्चा तेज है कि यस बैंक नए प्रमोटर की तलाश में है। बैंक 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर नए प्रमोटर को ऑन बोर्ड लाना चाह रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि यस बैंक के शेयर ओवरसोल्ड जोन में थे। कल तक कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई 32.85 रुपये के स्तर से 40 प्रतिशत तक नीचे आकर ट्रेड करने लगे थे। ऐसे में कीमतों में गिरावट को देखते हुए निवेशकों को रुझान फिर से स्टॉक की तरफ बढ़ा। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। 

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स 

यस बैंक की कीमतों में आई तेजी के पीछे की वजह पर चर्चा करते हुए Basav Capital के फाउंडर संदीप पाण्डेय कहते हैं, “यस बैंक के शेयरों में तेजी के पीछे प्रमोटर को लेकर आई खबर है। हालांकि, इस पूरे मसले पर प्राइवेट बैंक की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया जाना है। ऐसे में किसी भी चर्चा की वजह से स्टॉक में पोजीशन लेने से बचना चाहिए।” 

क्या है टारगेट प्राइस? (Yes Bank Target Price)

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी से जुड़े गणेश डोंगरे कहते हैं, “यस बैंक के शेयर चार्ट पैटर्न पर कमजोर ही नजर आ रहा है। ऐसे में जिसके पास यस बैंक का शेयर उन्हें 18 रुपये प्रति शेयर पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह होगी। वहीं, टारगेट प्राइस 26 रुपये प्रति शेयर रखने की सलाह है।” 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें