बॉन्ड मामले में YES बैंक ने खटखटाया SC का दरवाजा, शेयर बेचने की होड़
सोमवार को यस बैंक का शेयर भाव 1.47% लुढ़क कर 16.80 रुपये के स्तर पर आ गया। आपको बता दें कि बीएसई इंडेक्स पर यस बैंक के शेयर ने एक महीने में 16.63 फीसदी तक का नुकसान कराया है।
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने बॉम्बे हाईकोर्ट के 20 जनवरी के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। यह मामला बैंक के टियर-1 बॉन्ड को राइट-ऑफ करने के फैसले से जुड़ा है। दरअसल, यस बैंक ने संकट से बाहर निकलने के लिए मार्च 2020 में 8415 करोड़ रुपये के टियर-1 बॉन्ड को राइट ऑफ में डाल दिया था। इसके बाद बॉन्ड होल्डर्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बीते 20 जनवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने एटी-1 बॉन्ड को राइट ऑफ करने के यस बैंक के फैसले को रद्द कर दिया।
कब हुआ था जारी: यस बैंक ने साल 2016-19 के बीच टियर-1 बॉन्ड जारी किया था। इसे बैंक की ओर से सुपर एफडी नाम दिया गया था। यह हाई रिस्क और रिवार्ड, दोनों कंडीशन के साथ परफॉर्म कर रहा था। इस पर बॉन्ड होल्डर्स को 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा था। साल 2020 में यस बैंक जब मुश्किल में फंसा तो इसे बट्टे खाते में डाल दिया गया।
क्या कहना है बैंक का: यस बैंक ने कहा है कि उसके प्रशासक के पास 8415 करोड़ रुपये के इन बॉन्ड को राइट ऑफ करने का अधिकार है। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार के मुताबिक अदालत के आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए मजबूत कानूनी आधार हैं।
शेयर में बड़ी गिरावट: इस बीच, सोमवार को यस बैंक का शेयर भाव 1.47% लुढ़क कर 16.80 रुपये के स्तर पर आ गया। आपको बता दें कि बीएसई इंडेक्स पर यस बैंक के शेयर ने एक महीने में 16.63 फीसदी तक का नुकसान कराया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।