Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Yes Bank Q2 results net profit dips provisioning net income grows above 27 percent detail

Yes बैंक को झटका, सितंबर तिमाही में 32% कम हुआ मुनाफा, जानिए वजह

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने बताया कि जुलाई-सितंबर 2022 में उसकी कुल आय बढ़कर 6,394.11 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,430.30 करोड़ रुपये थी।

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीSat, 22 Oct 2022 11:42 AM
share Share
पर्सनल लोन

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी कम होकर 152.82 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 225.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं 2022 की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 310.63 करोड़ रुपये था।

आय में इजाफा: बैंक ने बताया कि जुलाई-सितंबर 2022 में उसकी कुल आय बढ़कर 6,394.11 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 5,430.30 करोड़ रुपये थी। एसेट्स क्वालिटी के मामले में भी बैंक का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। बैंक का एनपीए या फंसा कर्ज घटकर 12.89 फीसदी रह गया, जो 2021 की सितंबर तिमाही में 14.97 फीसदी था। 

क्यों मुनाफा कम हुआ: दरअसल, फंसे कर्ज और अन्य आपात स्थितियों के लिए प्रावधान बढ़ाकर 582.81 करोड़ रुपये किया गया है जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 377.37 करोड़ रुपये था। प्रावधान बढ़ने से बैंक के मुनाफे में कमी आई है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें