Yes Bank के तिमाही नतीजे का इंतजार खत्म, रिजल्ट आया सामने, जानें कैसा रहा प्रदर्शन?
प्राइवेट सेक्टर का चर्चित बैंक यस बैंक (Yes Bank Q2) ने तिमाही नततीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 225 करोड़ रुपये रहा है।

प्राइवेट सेक्टर का चर्चित बैंक यस बैंक (Yes Bank Q2 Result) ने तिमाही नततीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 225 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर यस बैंक के नेट प्रॉफिट में 47.4 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, बैंक का ऑपरेशनल इनकम 25% की बढ़ोतरी के साथ 7921 करोड़ रुपये रहा है।
NII में इजाफा
यस बैंक ने अपने रिजल्ट में बताया है कि नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। जुलाई से सितबंर के दौरान NII 1925 करोड़ रुपये रहा है। यस बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दूसरे क्वार्टर में 801 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, बैंक का ग्रॉस एनपीए 4319.03 करोड़ रुपये रहा है वहीं, नेट एनपीए 30 सितंबर तक 27419.11 करोड़ रुपये रहा है।
इस प्राइवेट बैंक के डिपॉजिट में सालाना आधार पर 17.2 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली है।
शेयर बाजार में कैसा रहा है प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.28 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल में बैंक के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की ही उछाल देखने को ही मिली है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।