Yes Bank की हालत खराब, निवेशक छोड़ रहे साथ, 13% तक गिरा शेयर
एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक आदि ने यस बैंक में 3 साल पहले निवेश किया था। इन सभी निवेशकों का लॉक इन पीरियड 13 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है।
Yes Bank Share Price: यस बैंक की स्थिति शेयर बाजार में आज (13 मार्च 2023) खराब है। सुबह बाजार खुलते ही इस प्राइवेट बैंक के शेयर 10.35 प्रतिशत लुढ़क गए थे। जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव गिरकर बीएसई में 14.81 रुपये के लेवल पर चला आया। बता दें, 3 साल का लॉक इन पीरियड आज समाप्त हो रहा है। यही वजह है कि यस बैंक के शेयरों में सुबह भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, कुछ ही देर बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई। जिसके बाद एक स्टॉक का भाव बढ़कर 15 रुपये के पार पहुंच गया है।
इन बैंकों ने लगाया है पैसा
आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक आदि ने यस बैंक में 3 साल पहले निवेश किया था। इन सभी निवेशकों का लॉक इन पीरियड 13 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये सभी निवेशक यस बैंक से बाहर निकल सकते हैं। बता दें, इन बैंकों ने जब यस बैंक में निवेश किया था तब एक शेयर का भाव 10 रुपये के करीब था।
क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट?
तीन साल के लॉक-इन पीरियड समाप्त होने के सवाल पर प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर कहते हैं, “तीन साल का लॉक इन पीरियड समाप्त होने का मतलब है कि रिटेल निवेशकों की भागेदारी बढ़ेगी। उम्मीद है कि लॉक इन पीरियड समाप्त होने के बाद ये सभी बैंक अपनी हिस्सेदारी यस बैंक से कम कर लेंगे।”
क्या टारगेट प्राइस?
आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च सेक्शन के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे कहते हैं, “जिस किसी निवेशक के पास यह स्टॉक है उसे 15 रुपये स्टॉप लॉस को ध्यान में रखने की सलाह दी जाती है। अगर इससे नीचे स्टॉक का भाव आया तो 12 से 13 रुपये के रेंज में इसे खरीदने की सलाह दी गई है। शार्ट टर्म में यह शेयर 20 से 22 रुपये के लेवल पर जा सकता है।”
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।