Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Work news Air India launches Amritsar Nanded flight know when and when

काम की खबरः एयर इंडिया ने शुरू की अमृतसर-नांदेड़ के बीच उड़ान, जानिए कब-कब मिलेगी

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर और महाराष्ट्र में सिख तीर्थ स्थल नांदेड़ के बीच सीधी उड़ान शुरू की। इसके अतिरिक्त कंपनी अमृतसर और मुंबई के बीच भी सीधी उड़ान सेवा प्रदान...

एजेंसी नई दिल्लीSat, 23 Dec 2017 07:28 PM
share Share
Follow Us on

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर और महाराष्ट्र में सिख तीर्थ स्थल नांदेड़ के बीच सीधी उड़ान शुरू की। इसके अतिरिक्त कंपनी अमृतसर और मुंबई के बीच भी सीधी उड़ान सेवा प्रदान करेगी। दोनों उड़ान हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को होगी।

एयर इंडिया के मुताबिक, विमान दिन में 10 बजकर 55 मिनट पर अमृतसर से रवाना होगा और 1 बजकर 10 मिनट पर नांदेड़ पहुंचेगा। वापसी के लिए उड़ान मुंबई से दिन में 1 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और 4 बजकर 30 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह, मुंबई-अमृतसर उड़ान सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और 10 बजकर 05 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। वापसी उड़ान अमृतसर से शाम 6 बजे निकलेगी और रात को 8 बजकर 25 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी।
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें