Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Why silver prices are rising faster than gold What is the connection with 5G

सोने से अधिक तेज क्यों बढ़ रही चांदी की कीमतें? 5G से क्या है कनेक्शन?

Gold Price Review: बीते हफ्ते सर्राफा बाजारों में सोना जहां 249 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, वहीं चांदी के भाव 3248 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गए। चांदी की इस बढ़ती कीमतों के पीछे एक वजह 5G भी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Aug 2023 05:21 AM
share Share
Follow Us on

Gold Price Review: बीते हफ्ते सर्राफा बाजारों में सोना जहां 249 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, वहीं चांदी के भाव 3248 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गए। चांदी की इस बढ़ती कीमतों के पीछे एक वजह 5G टेक्नोलॉजी भी है। आईबीजेए द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सर्राफा बाजारों में 18 अगस्त को सोना 58471 रुपये पर था, जबकि चांदी 70447 रुपये पर बंद हुई थी। शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 58720 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बंद हुआ और चांदी 73695 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को सोना 58734 और चांदी 73667 रुपये पर बंद हुई थी।  

पिछले एक हफ्ते में सोने की अपेक्षा चांदी के दाम बहुत अधिक उछले। यह 13 गुनी अधिक रफ्तार से भागी। एक हफ्ते पहले चांदी के रेट 70447 रुपये प्रति किलो थे, लेकिन केवल 5 कारोबारी दिनों में 73695 रुपये पर पहुंच गई। कुल 3248 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल दर्ज की गई। जबकि, इन पांच दिनों में सोना केवल  249 रुपये प्रति 10 ग्राम ही महंगा हुआ।

क्यों बढ़ रहे चांदी के भाव

केडिया कमोडिटिज के प्रसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि सोने की तुलना में चांदी का बेहतर प्रदर्शन, जो सोने-चांदी के अनुपात 79.31 से संकेत मिलता है, 78 को तोड़ने पर तेज हो सकता है। मजबूत अमेरिकी डेटा और कठोर फेड टिप्पणियों द्वारा समर्थित अमेरिकी डॉलर की ताकत कम हो सकती है। चांदी को 72500 पर समर्थन, 76300 पर प्रतिरोध मिला। शॉर्ट कवरिंग के कारण ओपन इंटरेस्ट में 49.81% की गिरावट आई।

इस 4 कारणों से बढ़ रहे चांदी के भाव

1. FED से डोविश टोन
2. सोने चांदी के अनुपात में गिरावट
3. अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए चीन का हस्तक्षेप
4. सौर पैनलों, 5G प्रौद्योगिकियों, सिल्वर ऑक्साइड बैटरियों और विद्युत उपकरणों में बढ़ती औद्योगिक मांग।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें