Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़why gold price down in unlock 1 while it set all time new record in lockdown

लॉकडाउन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने वाला सोना अनलॉक 1.0 में क्यों हो रहा है सस्ता, जानें कारण

लॉकडाउन के दौरान सोने की कीमतों ने कई रिकॉर्ड बनाए। 17 मई को 47861 रुपये पहुंच कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। इसके बाद से सोने के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है। सर्राफा बाजार में पिछले सात कारोबारी...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 June 2020 10:10 AM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन के दौरान सोने की कीमतों ने कई रिकॉर्ड बनाए। 17 मई को 47861 रुपये पहुंच कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। इसके बाद से सोने के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है। सर्राफा बाजार में पिछले सात कारोबारी दिनों में सोना 199 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1635 रुपये प्रति किलो ग्राम टूट चुकी है। विशेषज्ञ इसके पीछे कई कारण बताते हैं। इस साल सोने की कीमत 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान लगाने वाले मार्केट के जानकार अब सोने में गिरावट की आशंका जता रहे हैं।

केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया के मुताबिक कोरोना संकट में दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों की ओर से नीतिगत दरों में कटौती की वजह से अर्थव्यवस्था गहरी मंदी में है और सोना सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इधर कई देशों ने लॉकडाउन खोलकर अर्थव्यवस्था में जान फूंक दी है। ऐसे में लोग निवेश के अन्य विकल्पों पर ध्यान देने लगे हैं। 

अजय केडिया कहते हैं कि शेयर बाजार में भी रौनक बढ़ने लगी है। इस बीच निवेशकों का रुझान भी सोने से कम होकर इक्विटी वैल्यूएशन की ओर बढ़ा है। वहीं इस समय कोई भू-राजनीतिक तनाव नहीं है। भारत और चीन के बीच तनाव है जो अक्सर टल जाता है। पिछले दो साल में सोना 50% से अधिक रिटर्न दिया है। ऐसे में अब मुनाफावसूली हावी है। लोग पुराने सोने भी बेच रहे हैं क्योंकि पुराने सोने को बेचने के लिए उच्च कीमतें आकर्षक हैं। 

एक जून के बाद ऐसी रही सोने की चाल

डेट सोने का भाव Rs/10 Gm चांदी का भाव Rs/Kg
9 जून 2020 46844 47695
8 जून 2020 46489 47800
5 जून 2020 46696 47800
4 जून 2020 46767 47930
3 जून 2020 46845 48295
2 जून 2020 47075 49540
1 जून 2020 47043 49330

स्रोत : ibja 

अगर लॉकडाउन के दौरान सोने-चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो पहली बार चौथे लॉकडाउन में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। तीसरे की तुलना में सोना 932 रुपये सस्ता हुआ और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव इस लॉकडाउन के अंतिम कारोबारी दिवस 29 मई शुक्रवार को 46929 रुपये पर आ गया। हालांकि इस दौरान तीन बार 47000 के ऊपर रहा। 18 मई को 47861रुपये, 20 मई को 47260 और 22 मई को सोना 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें