Whose FD rates are highest in SBI Post Office and Kisan vikas Patra see details - Business News India SBI, Post office और Kisan vikas Patra में कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, देखें डिटेल्स, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Whose FD rates are highest in SBI Post Office and Kisan vikas Patra see details - Business News India

SBI, Post office और Kisan vikas Patra में कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, देखें डिटेल्स

महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) लगातार रेपो रेट में इजाफा कर रहा है। बीते महीने 5 अगस्त को भी RBI ने रेपो रेट में 0.50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 4 Oct 2022 03:34 PM
share Share
Follow Us on
SBI, Post office और Kisan vikas Patra में कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, देखें डिटेल्स

महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) लगातार रेपो रेट में इजाफा कर रहा है। बीते महीने 5 अगस्त को भी RBI ने रेपो रेट में 0.50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। इस इजाफे के बाद रेपो रेट बढ़ कर 5.90 पर्सेंट हो गया है जो अप्रैल 2019 के बाद सबसे ज्यादा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जबसे रेपो रेट में इजाफा किया है, देश के कई बड़े बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के इंटरेस्ट रेट में बदलाव करना शुरू कर दिया है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पोस्ट ऑफिस और किसान विकास पत्र भी शामिल है। आज हम आपको बताएंगे कि इन तीनों में सबसे ज्यादा ब्याज कौन दे रहा है।

SBI का लेटेस्ट FD रेट्स
भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपने इंटरेस्ट रेट को अगस्त महीने में बढ़ा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ब्याज दरों में अंतिम बदलाव 13 अगस्त को किया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बैंक अब 7 दिन से 10 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 2.90 पर्सेंट से 5.65 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 3.4 पर्सेंट से 6.45 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

Post office देगा 6.7 पर्सेंट का ब्याज
पोस्ट ऑफिस पिछले 3 महीनों से 1 साल के टर्म डिपॉजिट स्कीम पर 5.5 पर्सेंट क्वार्टरली इंटरेस्ट रेट दे रहा है। दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस में 2 साल की एफडी पर ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट इजाफे के साथ तब 5.7 पर्सेंट और 3 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 30 बेसिस प्वाइंट इजाफे के साथ 5.8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि पोस्ट ऑफिस 5 साल की टर्म डिपॉजिट पर अब 6.7 पर्सेंट का ब्याज देगा।

123 महीने की FD पर मिलेगा 7 पर्सेंट का ब्याज
सरकार ने किसान विकास पत्र की FD के दोनों समयावधि में बदलाव किया है। अब किसान विकास पत्र 123 महीने की एफडी के लिए 7 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि 124 महीने की एफडी पर किसान विकास पत्र 6.9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। अंत में अगर हम इन तीनों फिक्स्ड डिपाजिट (FD) की तुलना करते हैं तो पोस्ट ऑफिस की एफडी इन दोनों की तुलना में ज्यादा आकर्षक दिखाई देती है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।