Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Who called Bharat Bandh against the policies of modi government and it will affect you - Business News India

Bharat Bandh: सरकार की नीतियों के खिलाफ दो दिन 'भारत बंद', जानें क्या होगा आप पर असर

हड़ताल का आह्वान कोयला, इस्पात, तेल, दूरसंचार, डाक, आयकर, तांबा, बैंक और बीमा सहित क्षेत्रों के श्रमिक संघों ने किया है। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अनुसार, हड़ताल में औपचारिक और अनौपचारिक

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 March 2022 03:43 AM
share Share
पर्सनल लोन

हड़ताल का आह्वान कोयला, इस्पात, तेल, दूरसंचार, डाक, आयकर, तांबा, बैंक और बीमा सहित क्षेत्रों के श्रमिक संघों ने किया है। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अनुसार, हड़ताल में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के 20 करोड़ से अधिक श्रमिकों की भागीदारी की उम्मीद है।
 

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एक संयुक्त मंच केंद्र सरकार की कई नीतियों के खिलाफ 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय भारत बंद (राष्ट्रव्यापी बंद) का आह्वान कर रहा है। संयुक्त मंच में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC), इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC), सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU), ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC), ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर सहित कई ट्रेड यूनियन शामिल हैं। 

इनके अलावा (टीयूसीसी), स्व-नियोजित महिला संघ (सेवा), ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (एआईसीसीटीयू), लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (एलपीएफ) और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस (यूटीयूसी) ने हड़ताल का आह्वान किया है।आई ने कहा है कि उनकी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

    कौन सी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं?

    • हड़ताल के कारण बैंक, परिवहन, रेलवे और बिजली सहित आवश्यक सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है।
    • हालांकि, बिजली मंत्रालय द्वारा सभी राज्य सरकार और बिजली अधिकारियों को बिना किसी व्यवधान के आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई थी।
    • रक्षा क्षेत्र में रेलवे कर्मचारियों और कर्मचारियों के भी बड़े पैमाने पर जुटने की उम्मीद है।
    • देश के सबसे बड़े बैंक एसबी

     जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

    अगला लेख