Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़when is bank strike on November 19 customers will face problems during wedding season

Bank Strike: बैंक हड़ताल 19 नवंबर को, वेडिंग सीजन में ग्राहकों को होगी परेशानी

एक दिन बाद यानी 19 नवंबर को देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल से ब्रांच से मिलने वाली बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 17 Nov 2022 11:50 PM
share Share
पर्सनल लोन

Bank Strike: एक दिन बाद यानी 19 नवंबर को देशभर के बैंक बंद रह सकते हैं। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती हैं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

 बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रेगुलेटरी स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव ने इंडियन बैंक एसोसिएशन को हड़ताल का नोटिस दिया है। इसमें कहा गया है कि उनके सदस्यों ने 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखा है। 19 नवंबर को तीसरा शनिवार है और इस दिन बैंक खुले रहते हैं।

बीओबी ने स्टेटमेंट में आगे कहा, 'यद्यपि बैंक हड़ताल के दिन बैंक ब्रांचों में सुचारू कामकाज के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।  हड़ताल की स्थिति में ब्रांचेज और ऑफिसों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।' शादी-ब्याह के इस सीजन में बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, पंजाब और सिंध बैंक ने भी कहा है कि हड़ताल में देश के कई कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं। इस स्थिति में बैंक की कई शाखाओं का काम प्रभावित हो सकता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख