Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Weak market IOB top performer among PSU bank stocks jumped up to 9 percent

कमजोर बाजार में भी पीएसयू बैंक स्टॉक्स में IOB टॉप परफार्मर, 9 फीसद तक उछला

PSU Bank: अच्छी शुरुआत के बाद शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के दबाव में बैंकिंग स्टॉक्स भी आ गए। कारेाबार के शुरुआत में उछलने वाला इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर भी दोपहर में शांत हो गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 01:24 PM
share Share

आज शेयर बाजार में कमजोरी के बीच शुरुआती कारोबार में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयर लगभग 9% उछल गए। निवेशकों ने सरकारी बैंकों के शेयरों को खरीदना पसंद किया और प्राइवेट बैंकों के शेयरों से बचते रहे, लेकिन बाद में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.86 फीसद गिर कर 5060 पर आ गया। 

बैंक निफ्टी 1.24 फीसद गिरा हुआ था। इसके 10 स्टॉक्स में से केवल दो फायदे में थे। बंधन बैंक 1.85 फीसद ऊपर था और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 0.21 फीसद ऊपर 93.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी लाल था और यह करीब एक फीसद नीचे 23199 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

सुबह के सत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 47.95 रुपये तक चढ़ गए थे। दोपहर सवा एक बजे के करीब 3.88 फीसद ऊपर 45.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यूको बैंक भी शुरुआती कारोबार में 5.7% बढ़ा लेकिन बाद में करीब 3 फीसद टूटकर 42.40 रुपये पर आ गया। 

12 स्टॉक्स वाले निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सुबह के सत्र में यूनियन बैंक को छोड़कर 11 शेयरों में तेजी आई थी। इसके बाद केवल आईओबी 5 फीसद ऊपर और बैंक ऑफ इंडिया करीब एक फीसद की बढ़त पर थे। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर (CBI) और इंडियन बैंक में 3.46% से 0.49% के बीच गिरावट रही। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, सूचकांक का साप्ताहिक लाभ 5.55% रहा, जो सेक्टोरल सूचकांकों में सबसे अधिक है। सूचकांक का वर्ष-दर-तारीख (YTD) लाभ 61% से ऊपर है।

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें