Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़we care fd scheme of sbi will end on september 30 interest of 7-50 percent is being given - Business News India

SBI के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें, 30 सितंबर को खत्म हो जाएगी ये खास FD स्कीम, मिल रहा 7.50% का ब्याज

अगर आप अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करके बंपर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। एफडी में निवेश करने पर ग्राहकों को एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न मिलता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 09:39 AM
share Share
Follow Us on

Fixed Deposit: अगर आप अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करके बंपर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। एफडी में निवेश करने पर ग्राहकों को एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न मिलता है। बता दें कि देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर लेंडर स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) की स्पेशल एफडी स्कीम 30 सितंबर को खत्म हो रही है। यह स्पेशल एफडी स्कीम ‘SBI WeCare’ है। इस स्कीम के तहत बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट का ब्याज देता है।

मिल रहा 7.50 पर्सेंट का ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने इस खास स्कीम को साल 2020 में लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत बैंक अपने ग्राहकों को 5 साल से लेकर 10 साल की अवधि के लिए 7.50 पर्सेंट का ब्याज देता है। बता दें कि बैंक इस स्कीम के तहत अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को रेगुलर रेट से एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज देता है। ऐसे में एसबीआई की यह खास स्कीम सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छे विकल्प में से एक है।

30 सितंबर तक है मौका
दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को रेगुलर रेट से एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज ऑफर करता है। बता दें कि बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.50 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। अगर आप भी इस धांसू स्कीम में निवेश करके बेहतर रिटर्न पाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए 30 सितंबर तक मौका है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें