वोडाफोन आइडिया के बड़े अधिकारी ने दिया इस्तीफा, क्या शेयरों पर पड़ेगा असर
Vodafone Idea News: वोडाफोन आइडिया से जुड़ी एक ब्रेकिंग न्यूज है। कंपनी के CRO ने इस्तीफा दे दिया है। पी बालाजी का इस्तीफा 10 जनवरी से प्रभावी होगा।
वोडाफोन आइडिया से जुड़ी एक ब्रेकिंग न्यूज है। कंपनी के CRO ने इस्तीफा दे दिया है। बीएसई को बुधवार को भेजी सूचना में वोडाफोन आइडिया ने कहा कि बालाजी 10 जनवरी, 2024 से कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी के पद पर नहीं रहेंगे। एलन मस्क की अगुवाई वाली स्टारलिंक के साथ गठजोड़ को लेकर आई खबर के बाद यह दूसरा बड़ा अपडेट है। सीएनबीसी की इस खबर का अभी वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर उतना असर नहीं देखने को मिल रहा है। सवा 11 बजे के करीब स्टॉक आज 0.31 फीसद ऊपर 16.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज यह 15.90 रुपये पर खुलकर दिन के हाई 16.45 रुपये पर पहुंचा था।
क्या लिखा इस्तीफे में
अपने इस्तीफे में बालाजी ने लिखा, ''वोडाफोन आइडिया ने मुझे नौ साल से अधिक सेवा का अवसर दिया है और मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने मिलकर जो काम किया है उसने कंपनी में बदलाव लाने में मदद की है।'' कंपनी ने यह नियामकीय सूचना के साथ यह पत्र साझा किया है।
बालाजी ने आगे कहा कि अपने जीवन के इस मोड़ पर वह वीआईएल के बाहर व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ''मैं तत्काल प्रभाव से कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा देना चाहूंगा। अगर कंपनी मुझे जल्द से जल्द मेरी जिम्मेदारियों से मुक्त कर देती है और अनुबंध संबंधी नोटिस अवधि की बाध्यता समाप्त कर देती है, तो मैं आभारी रहूंगा।''
बता दें अभी मंगलवार को एलन मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ गठजोड़ का दावा करने वाली खबरों से शेयर 52 हफ्ते के हाई 18.40 रुपये पर पहुंच गया था, लेकिन इसी दिन वोडाफोन आइडिया ने ऐसे किसी गठजोड़ का दावा करने वाली रिपोर्टों को खारिज कर दिया। इसका असर यह हुआ कि शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बता दें वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को बीएसई को दी सूचना में इस बात पर बल दिया कि वह बाजार सूचीबद्धता संबंधी सेबी प्रावधानों का पालन करेगी और स्टॉक एक्सचेंजों को मूल्य संबंधी सभी संवेदनशील जानकारियों से अवगत कराती रहेगी।
पांच दिन में खूब उछला शेयर
पिछले कुछ दिनों में वीआईएल के शेयरों में इस साझेदारी की उम्मीद में तेजी देखने को मिली है। मस्क के अगले हफ्ते वाइब्रेंट गुजरात निवेशक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के दौरे पर आने की सूचना से इस तेजी को और बल मिला है। ऐसे में यह स्टॉक 5 दिन में करीब 20 फीसद उछला। 28 दिसंबर को यह 13.50 से उछलकर 2024 में 18.40 रुपये पर पहुंच गया। आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रही कंपनी के शेयरों ने पिछले छह महीने में अपने निवेशकों को 114 फीसद का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में 103 फीसद।
दरअसल, ऐसी अटकलें लग रही थीं कि सरकार वीआईएल में मिली अपनी 33.1 प्रतिशत हिस्सेदारी मस्क को बेच सकती है ताकि स्टारलिंक को भारतीय बाजार में प्रवेश करने का रास्ता तैयार किया जा सके। अब यह बयान ऐसे समय आया है, जब बाजार में ऐसी चर्चा चल रही है कि मस्क की स्टारलिंक भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने के लिए वोडाफोन आइडिया के साथ गठजोड़ कर सकती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।