Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Voda idea share surges 10 percent today after KM Birla returns to company board - Business News India

₹204 का यह शेयर टूटकर ₹6 पर आ गया, अब बिड़ला की वापसी से रॉकेट बना भाव, 10% चढ़ा शेयर

टेलीकॉम कंपनी  वोडाफोन आइडिया के शेयरों  (vodafone Idea share) में शुक्रवार के शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 10 प्रतिशत की तेजी आई  है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 6.65 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 April 2023 12:34 PM
share Share

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों  (vodafone Idea share) में शुक्रवार के शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 10 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 6.65 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में यह तेजी कंपनी के बोर्ड में अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला की वापसी के बाद देखने को मिली है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड में  बिड़ला अतिरिक्त निदेशक के तौर पर नियुक्त हुए हैं। बता दें कि कुमार मंगलम बिड़ला  दो साल पहले वोडाफोन-आइिडया के बोर्ड से बाहर हो गए थे। उस समय  उन्होंने अचानक कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 

कंपनी के शेयरों का हाल
वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार को सुबह 9:45 बजे 10 प्रतिशत बढ़कर 6.65 रुपये पर पहुंच गए  थे। कंपनी का मार्केट कैप 32,000 करोड़ रुपये से थोड़ा कम था। गुरुवार के सत्र में शेयर 6.06 रुपये पर बंद हुआ था। साल 2023 में अब तक इसमें 19 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं,  पिछले एक महीने में यह शेयर 2.38% चढ़ गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 35.50% और पिछले पांच साल में यह 85% तक टूट चुका है। वहीं, ऑल टाइम हाई 204 रुपये से यह शेयर 97% टूटकर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। NSE पर इसका ऑल टाइम हाई प्राइस 204 रुपये है, इसे कंपनी ने 17-Apr-2015 को टच किया था। वहीं, इसका ऑल टाइम लो प्राइस 2.40 रुपये है। 

कृष्ण किशोर माहेश्वरी ने दिया था इस्तीफा
इससे पहले दिन में दूरसंचार कंपनी ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह के स्वामित्व वाली अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के पूर्व शीर्ष कार्यकारी कृष्ण किशोर माहेश्वरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए गैर-कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि  सरकार की ओर से भी टेलीकॉम कंपनी को राहत दी गई। हाल ही में  केंद्र सरकार ने वोडाफोन आइडिया के 16,133 करोड़ रुपये से अधिक के ब्याज बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी है। 
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें