स्टेज गिरने से Vistex Asia के CEO संजय शाह की हुई मौत, हैदराबाद में था कंपनी का बड़ा कार्यक्रम
Vistex Asia के सीईओ संजय शाह (CEO Sanjay Shah) को हैदराबाद के पास निधन हो गया। संजय शाह का निधन स्टेज गिरने की वजह से हुआ है। वो यहां अपनी कंपनी के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

Vistex Asia के सीईओ संजय शाह (Sanjay Shah) को हैदराबाद के पास निधन हो गया। संजय शाह का निधन स्टेज गिरने की वजह से हुआ है। वो यहां अपनी कंपनी के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। Vistex Asia के सीईओ की उम्र 56 साल थी। उनका निधन शुक्रवार की सुबह हुआ।
2 दिनों का था ईवेंट
न्यूजट्रैप की रिपोर्ट के मुताबिक Vistex Asia ने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया था। यह ईवेंट 2 दिनों (18-19 जनवरी) का था। संजय शाह ने अपने कर्मचारियों के लिए इस मेगा सेलीब्रेशन के लिए कमरा भी बुक किया था। घटना के वक्त करीब 700 से अधिक लोग वेन्यू पर मौजूद थे। बता दें, ये सभी लोग एरियल शो देखने के लिए इकट्ठा हुए थे।
पुलिस ने क्या कहा?
तेलंगाना टुडे को इंसपेक्टर ए मनमोहन ने बताया, “एक स्पेशल डिजाइन स्टेज बनाया गया था। जोकि कंक्रीट लेवल से 20 फीट क्रेन से ऊपर उठाया। इस उठाने में 6 एमएम की लोहे की तार का इस्तेमाल किया गया। दुर्भाग्य से लोहे के उस तार एक हिस्सा टूट गया और जिसकी वजह से स्टेज नीचे खड़े लोगों पर आ गिरा।”
कंपनी के प्रेसीडेंट की हालात गंभीर
स्टेज कंपनी के फाउंडर, सीईओ संजय शाह और कंपनी के प्रेसीडेंट राज डाटला के ऊपर गिरा। दोनों को गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। लेकिन शुक्रवार की सुबह संजय शाह का निधन हो गया। वहीं, राज की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ईवेंट मैनेजमेंट अथॉरिटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
300 मिलियन डॉलर है कंपनी का टर्नओवर
बता दें, संजय शाह ने Vistex Asia की स्थापन 1999 में की थी। कंपनी रेवन्यू मैनेजमेंट सॉल्यूशन और सर्विसेज की सुविधा देती थी। इसका सालाना टर्नओवर 300 मिलियन डॉलर का है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।