Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Vistara summertime sales you can travel just in 2499 rupees on this routes check details - Business News India

खुशखबरी: यह बड़ी एयरलाइन कंपनी दे रही ₹2,499 में हवाई सफर का मौका! बुकिंग आज से शुरू, चेक करें रूट्स

ऑफर के तहत यात्रियों के लिए  इकोनॉमी क्लास के लिए  2,499 रुपये से टिकट की बुकिंग शुरू होगी। वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 3,459 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए ₹9,999 में टिकट बुक करा सकते हैं।

Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीTue, 19 April 2022 01:03 PM
share Share
पर्सनल लोन

Vistara Summertime sales: टाटा ग्रुप की सपोर्टेड एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने मंगलवार को अपने घरेलू और इंटरनेशनल नेटवर्क पर 'समरटाइम सेल' की घोषणा की। इस ऑफर के तहत ग्राहक तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस के लिए सस्ते में टिकट बुक करा सकेंगे। कंपनी ने आज मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।

बुकिंग आज से शुरू
विस्तारा ने एक बयान में कहा कि बिक्री के तहत घरेलू बुकिंग 19 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल 2022 को 23: 59 बजे तक यानी कि  72 घंटे के लिए खुली रहेगी। ऑफर के तहत यात्रियों के लिए  इकोनॉमी क्लास के लिए  2,499 रुपये से टिकट की बुकिंग शुरू होगी। वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 3,459 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए ₹9,999 में टिकट बुक करा सकते हैं। बता दें कि यह किराया एकतरफा है। 

इंटरनेशल फ्लाइट्स का किराया
इंटरनेशल फ्लाइट्स के लिए, इकोनॉमी क्लास में सफर के 12,999 रुपये रुपये पड़ेंगे। वहीं,  प्रीमियम इकोनॉमी के लिए शुरुआती बुकिंग राशि ₹17,249  और बिजनेस क्लास के लिए ₹35,549 है। इंटरनेशल यात्रा के लिए इस सेल के तहत आप 19 अप्रैल 2022 से 25 अप्रैल 2022 को 23:59 बजे तक बुकिंग करा सकते हैं।

इन रूट्स के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स
इस समय सेल के तहत यात्री दिल्ली, मुंबई और उदयपुर से लेकर देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, अमृतसर, लेह, श्रीनगर, वाराणसी, गोवा, कोच्चि, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे अन्य शहरों की यात्रा कर सकते हैं। 
ऑफर के तहत उदयपुर से दिल्ली के लिए सिर्फ एक फ्लाइट है। बाकी सभी दिल्ली और मुंबई से ऊपर बताए गए दूसरे शहरों के लिए हैं। 
वहीं,  इस स्पेशल ऑफर के तहत यात्री दिल्ली और मुंबई से काठमांडू, कोलंबो, ढाका, सिंगापुर और दुबई जैसे इंटरनेशनल रूट्स के लिए बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि इन रूट्स पर, 20 जून से 30 सितंबर 2022 के बीच यात्रा के लागू होगी। 

यहां से कर सकते हैं टिकट बुक
विस्तारा ने समरटाइम सेल के तहत अपनी वेबसाइट, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप, विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस (ATO), एयरलाइन के कॉल सेंटर, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (OTA) और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग शुरू कर दी है। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें