Visagar polytex share surges 20 percent today continuously gave profit now under asm category - Business News India ₹1 के शेयर को खरीदने की लूट, हर दिन लग रहा 20% का अपर सर्किट, निवेशक मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Visagar polytex share surges 20 percent today continuously gave profit now under asm category - Business News India

₹1 के शेयर को खरीदने की लूट, हर दिन लग रहा 20% का अपर सर्किट, निवेशक मालामाल

Visagar polytex share price: शेयर बाजार में मंगलवार को एक बार फिर तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान कुछ पेनी शेयरों (Penny Stock) में भी तेजी आई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 Jan 2024 11:32 AM
share Share
Follow Us on
₹1 के शेयर को खरीदने की लूट, हर दिन लग रहा 20% का अपर सर्किट, निवेशक मालामाल

Visagar polytex share price: शेयर बाजार में मंगलवार को एक बार फिर तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान कुछ पेनी शेयरों (Penny Stock) में भी तेजी आई। ऐसा ही एक पेनी शेयर विसागर पॉलीटेक्स लिमिटेड है। इस शेयर की कीमत बीएसई इंडेक्स पर 1.47 रुपये थी। एक दिन पहले के 1.23 रुपये के मुकाबले शेयर में 20% तक की तेजी है। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बता दें कि शेयर की कीमत पिछले साल 22 मार्च को 0.68 पैसे तक गिर गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। कंपनी के शेयर में आज बुधवार को भी 20% की तेजी है और यह शेयर 1.80 रुपये पर पहुंच गया।

कब कितना रिटर्न
साल-दर-दिन आधार पर इस शेयर ने अपने निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक महीने की अवधि का रिटर्न 69 फीसदी रहा है। वहीं, तीन और छह महीने के दौरान यह शेयर पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। एक, और तीन साल के दौरान यह शेयर 110 फीसदी तक चढ़ा है। दूसरे साल में यह शेयर 42 फीसदी निगेटिव रिटर्न दे चुका है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है
इस शेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 5.63 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 94.37 फीसदी की है। प्रमोटर्स के पास शेयरों की संख्या 1,64,88,533 शेयर की है। 

ASM के स्टेज 1 कैटेगरी में शेयर
विसागर पॉलीटेक्स लिमिटेड के शेयर ASM (अतिरिक्त निगरानी उपाय) के स्टेज 1 कैटेगरी में हैं। बता दें कि निवेशकों के हितों की रक्षा करने और बाजार की अखंडता को बढ़ाने के लिए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के अलावा स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा यह एक पहल है। इसके तहत शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के कैटेगरी में शेयर को बांटा जाता है। 

कंपनी के बारे में
विसागर पॉलीटेक्स लिमिटेड टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। कंपनी की अपनी रिटेल चेन और थोक चैनलों के तहत एथनिक वियर उत्पादों के VIVIDHA ब्रांड के माध्यम से देशभर में उपस्थिति है। कंपनी के पास एक बड़ा मार्केट और कस्टमर बेस है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।