पहले विराट की बैटिंग, फिर शॉपिंग मूड में रहा देश, ठप सी पड़ गई UPI सर्विस!
पाकिस्तान के खिलाफ भारत 159 रनों का पीछा कर रहा था, लेकिन बहुत जल्दी लड़खड़ा गया। भारत ने पहले छह ओवरों में चार विकेट खो दिए थे, जबकि स्कोर सिर्फ 36 रन था। इसके बाद विराट कोहली ने मैच को संभाला।
दिवाली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को टी 20 विश्वकप के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। एक वक्त भारत हार की ओर बढ़ रहा था लेकिन विराट कोहली ने अपनी शानदार बैटिंग की बदौलत पाकिस्तान के पंजे से मैच को अपने पक्ष में कर लिया। यूपीआई से जुड़े ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए भारतीय दर्शकों ने अपनी शॉपिंग कुछ देर के लिए बंद कर दी थी।
क्या कहते हैं आंकड़े: दरअसल, मैक्स लाइफ के मुख्य निवेश अधिकारी मिहिर वोरा ने ट्वीटर पर एक ग्राफ साझा किया है। इस ग्राफ के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की मास्टरक्लास पारी ने कुछ समय के लिए ऑनलाइन खरीदारी बंद कर दी।
ग्राफ में बताया गया है कि 23 अक्टूबर को दिन के दौरान ऑनलाइन लेनदेन का ग्राफ बढ़ा लेकिन भारत की बल्लेबाजी के दौरान ऑनलाइन लेन-देन बंद हो गया और यह शाम 5 से 6 बजे तक मामूली रह गया। ये वही समय था, जब विराट कोहली मेलबर्न के मैदान पर ऐतिहासिक पारी खेल रहे थे।
मिहिर वोरा के ग्राफ के मुताबिक 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दिवाली की ऑनलाइन खरीदारी के ग्राफ में उछाल आया। इसके बाद जब पाकिस्तान ने बैटिंग की, उस दौरान भी ग्राफ स्थिर रहा। हालांकि, भारत की बल्लेबाजी शुरू होते ही इसमें गिरावट आने लगी। शाम 5 बजे के बाद तो यह ग्राफ अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया। वहीं, जैसे ही मैच खत्म हुआ, खरीदारी फिर से शुरू हो गई।
शॉपिंग फेस्टिवल का था आखिरी दिन: दरअसल, 23 अक्टूबर मिंत्रा, फ्लिपकार्ट समेत कई ई-कॉमर्स वेबसाइट की ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल का आखिरी दिन था। इस ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल में कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही थीं। यह अहम है कि लोगों ने इसकी बजाए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में दिलचस्पी दिखाई।
रोमांच से भरा था मैच: बता दें कि मेलबर्न के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ भारत 159 रनों का पीछा कर रहा था, लेकिन बहुत जल्दी लड़खड़ा गया। भारत ने पहले छह ओवरों में चार विकेट खो दिए थे, जबकि स्कोर सिर्फ 36 रन था। हालांकि, इसके बाद कोहली ने वन मैन आर्मी की तरह मैच को संभाला और नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने भी 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेल विराट कोहली का साथ दिया। मैच जीतने के बाद कोहली ने कहा कि यह उनकी बेहतरीन पारियों में से एक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।