Vikas Lifecare Ltd Share surges 15 percent today after this news impact share delivered 120 percent in 6 month - Business News India ₹7 शेयर वाला यह शेयर लगातार कर रहा मालामाल, शेयर पर टूटे निवेशक, इस खबर का असर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Vikas Lifecare Ltd Share surges 15 percent today after this news impact share delivered 120 percent in 6 month - Business News India

₹7 शेयर वाला यह शेयर लगातार कर रहा मालामाल, शेयर पर टूटे निवेशक, इस खबर का असर

Penny stock under ₹10: पेनी स्टॉक विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare Ltd Share) में इस साल अब तक शानदार तेजी देखने को मिली है। इस स्मॉल-कैप स्टॉक में आज सोमवार को 15% तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on
₹7 शेयर वाला यह शेयर लगातार कर रहा मालामाल, शेयर पर टूटे निवेशक, इस खबर का असर

Penny stock under ₹10: पेनी स्टॉक विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare Ltd Share) में इस साल अब तक शानदार तेजी देखने को मिली है। इस स्मॉल-कैप स्टॉक में आज सोमवार को 15% तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर आज ₹7.40 के हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। बता दें कि ₹10 से कम कीमत वाला यह पेनी स्टॉक नए साल 2024 की शुरुआत के बाद तेजी के रुझान में है। साल 2024 में अब तक यह शेयर ₹4.95 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। 

शेयरों में तेजी की वजह
शुक्रवार को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में विकास लाइफकेयर ने भारतीय शेयर बाजार को अपनी सहायक कंपनी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के स्थापना के बारे में सूचित किया। दरअसल, विकास लाइफकेयर ने 108 करोड़ रुपये के निवेश से स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम (JV) का गठन किया है। विकास लाइफकेयर ने शनिवार को बयान में कहा कि उसकी सब्सिडियरी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (जेनेसिस) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के साथ हिस्सेदारी में संयुक्त उपक्रम (जेवी) आईजीएल जेनेसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का गठन किया है। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 49:51 के रेशियो में है। 

कंपनी की योजना
संयुक्त उद्यम कंपनी उत्तर प्रदेश के नोएडा में 108 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से एक स्मार्ट मीटर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र की विनिर्माण क्षमता सालाना 10 लाख स्मार्ट मीटर की होगी। इसे 65,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में स्थापित किया जा रहा है। इसके इसी साल जुलाई में शुरू हो जाने की संभावना है।

कंपनी के शेयरों के हाल
पिछले एक महीने में अपने शेयरधारकों को लगभग 40 प्रतिशत रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में यह पेनी स्टॉक 120 फीसदी तक बढ़ गया है। छह महीने पहले इस शेयर की कीमत 3 रुपये पर थी। 

 

 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।