Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Veteran businessman Narayana Murthy gifts shares worth rs 240 crore to grandson

दिग्गज बिजनेसमैन दादा ने पोते को गिफ्ट किए ₹240 करोड़ के शेयर, मिलिए भारत के सबसे कम उम्र के करोड़पति से

Ekagrah Rohan Murthy: दादा से मिले गिफ्ट के बाद एकाग्र के पास भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के 15,00,000 शेयर हो गए हैं। जोकि कुल हिस्सेदारी का 0.04 प्रतिशत के बराबर है।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 18 March 2024 11:32 AM
share Share
पर्सनल लोन

Narayana Murthy: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति एक बार फिर से चर्चा में है। उन्होंने अपने पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को कंपनी के 240 करोड़ रुपये के शेयर गिफ्ट किए हैं। एकाग्र (Ekagrah Rohan Murthy) की उम्र अभी 4 महीने ही है। ऐसे में वह देश के सबसे युवा करोड़पति बन गए हैं। 

दादा से मिले गिफ्ट के बाद एकाग्र के पास भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के 15,00,000 शेयर हो गए हैं। जोकि कुल हिस्सेदारी का 0.04 प्रतिशत के बराबर है। वहीं, इस गिफ्ट के बाद नारायण मूर्ति की कुल हिस्सेदारी 0.40 प्रतिशत से घटकर 0.36 प्रतिशत हो गई है। उनके पास अब इंफोसिस के 1.51 करोड़ शेयर हैं। बता दें, कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि ये शेयरों का ट्रांसफर ‘ऑफ मार्केट’ में हुआ है। 

नारायण मूर्ति परिवार का नया सदस्य 

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनही पत्नी अपर्णा ने नवंबर 2023 में परिवार के नए सदस्य के आगमन का ऐलान किया था। परिवार के नए सदस्य का नाम एकाग्र रखा गया। जिसका संस्कृत में विशेष महत्व है। बता दें, नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनक (दामाद) के 2 बच्चे हैं। 

हाल ही में नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर नामित किया गया था। उन्होंने 14 मार्च को उच्च सदन के लिए शपथ लिया। बता दें, भारत के राष्ट्रपति कुल 12 सदस्यों को राज्यसभा के लिए नामित कर सकते हैं। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख