तीन साल में 3 अरब डॉलर कर्ज घटाएगी वेदांता, शेयर पर टूटे निवेशक
बता दें कि गुरुवार को वेदांता का शेयर 2% चढ़कर 268.20 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 269.75 रुपये तक पहुंच गई। कंपनी का मार्केट कैप 99695 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Vedanta Limited Share: अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड की प्रमोटर इकाई वेदांता रिसोर्सेज का फोकस कर्ज कम करने पर है। कंपनी अगले तीन वर्षों में 3 अरब डॉलर का कर्ज कम करेगी। इस बीच, सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को वेदांता लिमिटेड के शेयर में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को यह शेयर 2% चढ़कर 268.20 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 269.75 रुपये तक पहुंच गई। कंपनी का मार्केट कैप 99695 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कर्ज कम करने पर फोकस
वेदांता लिमिटेड (वीईडीएल) के उपाध्यक्ष और प्रमोटर समूह के सदस्य नवीन अग्रवाल ने कहा-कर्ज कम करना (डीलिवरेज) हमारी प्राथमिकता है। हम अगले तीन साल में वेदांता रिसोर्सेज का ऋण 3 अरब डॉलर कम कर देंगे। वेदांता लिमिटेड का कैश फ्लो वित्त वर्ष 2025 के लिए 3.5-4 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो 1.5 अरब डॉलर की सुरक्षित डेट मैच्योरिटी के लिए पर्याप्त है।
अब हिस्सेदारी बिक्री पर विचार की उम्मीद कम
हाल में हुई एनालिस्ट मीट में विश्लेषकों ने कहा वित्त वर्ष 2025 में 1100 मिलियन डॉलर की मैच्योरिटी और लगभग 750 मिलियन डॉलर के ब्याज भुगतान को ब्रांड शुल्क, एसेट मोनेटाइजेशन और अन्य रणनीतिक पहलों के माध्यम से मैनेज किया जाएगा। वेदांता की मूल कंपनी के पास अपने कर्ज दायित्व को पूरा करने के लिए कई उपाय हैं। इसलिए, हम निकट अवधि में सक्रिय रूप से हिस्सेदारी बिक्री पर विचार नहीं कर रहे हैं। हमारा मानना है कि विकास परियोजनाओं की शुरुआत से आय की संभावना में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे पूंजी की लागत में स्वाभाविक कमी आएगी। इस योजना ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई), घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) और खुदरा निवेशकों के बीच काफी रुचि जगाई है।
कंपनी ने बेची कई हिस्सेदारी
कंपनी ने हाल ही में अपनी प्रमोटर इकाई, फिनसाइडर इंटरनेशनल के जरिये अपने शेयरों का महत्वपूर्ण हिस्सा बेचा है। फिनसाइडर इंटरनेशनल ने अपने 1.76% शेयर 265 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जिससे 1,737 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई। बता दें कि प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी घटकर 61.95% रह गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।