Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़update your bank kyc in time otherwise your account may get frozen - Business News India

समय रहते अपडेट कर लें अपना बैंक KYC, वरना फ्रीज हो सकता है अकाउंट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को अपने ग्राहकों के केवाईसी डिटेल्स को समय-समय पर अपडेट करने को कहा है। इस वजह से बैंक समय-समय पर केवाईसी प्रोसेस को अपने ग्राहकों से अपडेट करने को कहते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Sep 2023 06:36 PM
share Share
Follow Us on
समय रहते अपडेट कर लें अपना बैंक KYC, वरना फ्रीज हो सकता है अकाउंट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को अपने ग्राहकों के केवाईसी डिटेल्स को समय-समय पर अपडेट करने को कहा है। इस वजह से बैंक समय-समय पर केवाईसी प्रोसेस को अपने ग्राहकों से अपडेट करने को कहते हैं। हालांकि, री–केवाईसी का प्रोसेस अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों के लिए भिन्न होती है। बता दें कि हाई रिस्क वाले ग्राहकों के लिए साल में कम से कम एक बार, मीडियम रिस्क वाले ग्राहकों के लिए हर 8 साल में एक बार और कम रिस्क वाले ग्राहकों के लिए प्रत्येक 10 साल में केवाईसी प्रोसेस को दोहराया जाएगा। 

फ्रीज हो सकता है आपका अकाउंट
बता दें कि री–केवाईसी के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 29 मई, 2019 को एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर को 4 मई, 2023 को अपडेट किया गया है। इस सर्कुलर में आरबीआई ने कहा है कि यदि किसी मौजूदा बैंक का ग्राहक अपना पैन, फॉर्म 60 या इसके इक्विवेलेंट कोई डॉक्यूमेंट जमा नहीं करता तो उसके खाते में परिचालन को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, ऐसा करने से पहले ग्राहक को इसकी सूचना दी जाएगी।

इग्नोर ना करें कोई ईमेल
यदि आपका बैंक आपको ईमेल भेज कर आपके अकाउंट से जुड़ी केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कहता है तो इस काम को प्राथमिकता के रूप में लें। अगर आप समय–सीमा के भीतर अपना केवाईसी अपडेट नहीं कर पाते हैं तो आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है। हालांकि, आप इसे रि–एक्टिवेट कर सकते हैं। बता दें कि केवाईसी की वजह से फ्रिज हुए अकाउंट को री–एक्टिवेट करने का प्रोसेस सभी बैंकों के लिए समान है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें